Credit Card Statement Date and Due Date: अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको हर महीने उसका स्टेटमेंट आता होगा. अगर आपको अपने कार्ड का स्टेटमेंट समझ नहीं आता है. तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. आप कार्ड पर हर महीने ट्रांजैक्शन की डिटेल्स स्टेटमेंट (Credit Card Statement) के रूप में आती होगी. इसमें कई डिटेल्स मौजूद रहती हैं. इसे देखकर आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल में हो रही गड़बड़ी को बड़ी आसानी से पकड़ सकते हैं.
Credit Card Billing Cycle
क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल (Credit Card Billing Cycle) को स्टेटमेंट साइकिल के नाम से भी जाना जाता है. बिलिंग साइकिल उसी दिन से शुरू हो जाता है जब से क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट होता है. बिलिंग साइकिल की अवधि 28 से 32 दिन की हो सकती है.
Payment Due Date
ये क्रेडिट कार्ड बिल के पेमेंट (Payment Due Date) की आखिरी तारीख होती है. इस तारीख के बाद किए पेमेंट पर दो तरह से चार्ज लगते हैं. इसमें पहला, बकाया राशि पर ब्याज का पेमेंट करना होगा और लेट पेमेंट फीस देनी पड़ती है.
Minimum Amount Due
आपको बता दें कि आपके कार्ड पर Minimum Amount Due भी बताता है, यह बकाया राशि का प्रतिशत होता है (लगभग 5 फीसदी) या सबसे कम राशि होती है (कुछ 100 रुपये) जिसे लेट फीस को बचाने के लिए देना होता है.
Total Outstanding
आपको हर महीने कुल बकाया राशि का भुगतान करना चाहिए, जिससे कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगे. कुल राशि में सभी ईएमआई शामिल होती है, जिसके साथ बिलिंग साइकिल में लगे चार्ज होते हैं.
Credit Limit
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में आपको 3 तरह की लिमिट मिलती है. इसमें पहली कुल क्रेडिट लिमिट, दूसरी उपलब्ध क्रेडिट लिमिट और तीसरी कैश लिमिट होती है.
Transaction Details
इस सेक्शन में आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट (Transaction Details) में कितना पैसा आया और कितना खर्च हुआ इसकी पूरी जानकारी होती है.
Reward Point
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में आपको अब तक जमा किए गए रिवॉर्ड प्वाइंट्स (Reward Point) के साथ उसका स्टेटस भी दिखेगा. आपको बता दें कि यहां एक टेबल दिखेगा जिसमें पिछली साइकिल से आए रिवॉर्ड प्वाइंट्स की संख्या, वर्तमान बिलिंग साइकिल में कमाए गए प्वाइंट्स और खत्म हो चुके प्वाइंट्स की जानकारी होती है.
ये भी पढ़ें- Aadhaar Card Rules: अब आधार कार्ड में बार-बार नहीं बदलवा सकते अपना नाम, जानें क्या है नियम