क्रिप्टो करेंसी को देश में मिली व्यापार की मंजूरी, जानें आप कैसे कर सकते हैं ट्रेडिंग?
क्रिप्टो करेंसी से एक ऐसा माध्यम है जिससे की डिजिटल लेनदेन के दौरान पार्दर्शिता बनी रहती है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज देश में क्रिप्टो करेंसी में व्यापार की अनुमति प्रदान कर दी है. इससे पहले 2018 में भारतीय रिजर्व बैंक ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था. भारत में क्रिप्टो करेंसी का कारोबार करने वालों की संस्था इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इसे चुनौती देते हुए कहा था कि भारत सरकार ने क्रिप्टो करेंसी पर रोक नहीं लगाई है. आपने क्रिप्टो करेंसी के बारे में सुना होगा. ये डिजिटल पैसे लेन देन का एक बेहतरीन माध्यम है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिप्टो करेंसी के जरिए लेन देन या व्यापार कैसे होता कैसे है ?
क्रिप्टो करेंसी कैसे खरीदें ? आप डिजिटल कॉइन खरीकर शुरुआत कर सकते हैं. ये डिजिटल कॉइन आपके डिजिटल वॉलेट में जाएंगे. कॉइनबेस एक सुपर क्लीन यूजर इंटरफेस प्रदान करता है और अगर आपको क्रिप्टो करंसी में व्यापार का कोई एक्सपीरियंस नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. कई वेबसाइट्स हैं जो आपको क्रिप्टो करेंसी में व्यापार करने की सहूलियत देती हैं. इसके साथ ही आप जैसे ही इन वेबसाइट में लॉग इन करेंगे तो आपको तुरंत कुछ बिटकॉइन रिवॉर्ड के तौर पर मिल जाएंगे.
क्रिप्टो करेंसी में कैसे करें भुगतान? क्रिप्टो करेंसी की मदद से ट्रेडिंग की जाती है. साथ ही आप इससे भुगतान भी कर सकते हैं. अगर आपका कोई व्यवसाय करते तो प्रोडेक्ट्स को खरीदने के लिए क्रिप्टो करेंसी से भुगतान कर सकते हैं. इससे आपको व्यपार में फायदा हो सकता है. यहां भी आपको कुछ बिट कॉइन रिवॉर्ड के तौर पर मिल सकते हैं.
क्या हैं क्रिप्टो करेंसी से होने वाले नुकसान? इंटरनेट करेंसी होने की वजह से इसे आसानी से हैक किया जा सकता है. इस करेंसी को किसी भी सेंट्रल एजेंसी द्वारा नियंत्रित नही किया जाता है इसलिए किसी ग्राहक का पैसा डूबने या विवाद को हल करने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है. बिटकॉइन के जरिए लेन-देन करने वालों को लीगल और फाइनेंशियल रिस्क उठाना पड़ता है. दरअसल, इस करेंसी को लेकर उठने वाली समस्याओं को हल करने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिटकॉइन का इस्तेमाल गैरकानूनी और आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
क्या है बिट कॉयन या वर्चुअल करेंसी? डिजिटल पैसे लेनदेन के माध्यम का फायदा ये भी है कि इस लेनदेन में पारदर्शिता बनी रहती है. साथ ही इसका प्रोसेस भी बहुत आसान है. साथ ही ये बाकी तरीकों के मुकाबले काफी हद्द तक सिक्योर भी है. यह तकनीक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इस आर्टिकल को पढ़कर आप भी जान सकते हैं कि किस तरह से क्रिप्टो करेंसी से पैसा कमाया जा सकता है.
क्रिप्टो करेंसी एक वर्चुअल करेंसी है और क्रिप्टो करेंसी में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन है. बिटकॉइन को 2009 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद से कई और क्रिप्टो करेंसी लॉन्च हो चुकी हैं. इस करेंसी को सरकार जारी नहीं करती है इसलिए उसे रेगुलेट भी नहीं कर सकती हैं. भले ही इसके नाम में करेंसी या कॉयन जुड़ा हो, लेकिन दुनिया के किसी भी केंद्रीय बैंक मसलन, भारतीय रिजर्व बैंक ने इसे जारी नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-
15 महीने में सबसे निचले स्तर पर रुपया एक डॉलर की कीमत 73 तक पहुंची