Home Insurance: अपने साथ-साथ अपने घर का भी जरूर कराएं बीमा, ये फायदे दूर करेंगे आपकी सारी टेंशन
Home Insurance Benefits: तेजी से बदल रहे समय और आने वाले समय को लेकर बढ़ रही अनिश्चितता ने घर का बीमा कराना महत्वपूर्ण बना दिया है. यह कई मामलों में आपको हर चिंता से मुक्त करता है.
(पूजा यादव, मुख्य उत्पाद अधिकारी, जूनो जनरल इंश्योरेंस)
जीवन अनिश्चितताओं का दूसरा नाम है. आने वाले वक्त में कब क्या हो जाए, किसी को मालूम नहीं होता है. इसके लिए लोग इंश्योरेंस या इन्वेस्टमेंट से बचाव की तैयारी करते हैं. यूं तो इंश्योरेंस के बारे में जागरूकता की कमी है, लेकिन फिर भी लोग अब कुछ हद तक पर्सनल इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में जानने लगे हैं. हालांकि अभी लोगों को होम इंश्योरेंस यानी घर के बीमा के बारे में कम जानकारी है.
मानसिक शांति के लिए जरूरी
हाल ही में हमने देखा है कि किस तरह से इस बार बारिश के मौसम में बाढ़ ने कहर बरपाया है. कई राज्यों में अचानक बाढ़ आई और लोगों के आशियाने उजड़ गए. कहीं-कहीं भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई. उत्तर भारत में हाल ही में आई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ, जिसके कारण कई लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़े. ऐसी स्थितियों में जिनका घर होता है, उन्हें वित्तीय सुरक्षा और मानसिक शांति प्रदान करने के लिए घर का बीमा जरूरी है.
नहीं पड़ेगी दोबारा खर्च की जरूरत
इस तरह का बीमा रखने पर जिन लोगों के घर बाढ़ से प्रभावित हो जाते हैं, वे लोग अपने सारे सामानों के बदले नए सामानों के लिए दोबारा पैसे खर्च करने के बोझ से बच सकते हैं. होम इंश्योरेंस की पॉलिसी को चुनने से बाढ़ आने की स्थिति में कई फायदे होते हैं. यह आपके घर में मौजूद फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स के सामानों को भी कवर करता है.
ऐसे मामलों से टेंशन फ्री
घर का बीमा लेने के बारे में सोचते समय, सुरक्षा के उपलब्ध विकल्पों को समझना जरूरी होता है. एक आम पॉलिसी आमतौर पर आग, दंगे, टक्कर से हुए नुकसान, छत पर पानी की टंकियों का फटना, विस्फोट, आसमान की बिजली, बाढ़, आंधी, तूफान और सुनामी जैसी मानव निर्मित और प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करती है. ये गहनों, बिजली के उपकरणों और फर्नीचर को अचानक हुए नुकसान से सुरक्षा भी प्रदान करती है.
हर साल रीन्यू का झंझट नहीं
आप आतंकवादी हमले, भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट या अन्य प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने वाले और खास जरूरतों को पूरा करने वाले किसी भी ऐड-ऑन को चुन कर अपनी पॉलिसी के दायरे को बढ़ा सकते हैं. इस पॉलिसी की अच्छी बात होती है कि आपको इसे हर साल रीन्यू नहीं कराना होता है.
अप्रत्याशित स्थितियों से सुरक्षा
हम कभी नहीं चाहेंगे कि हमें हमारे घर की सुरक्षा और सलामती को लेकर लगातार चिंता हो. होम इंश्योरेंस हमें अपने व्यवसाय से जुड़े कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए मन की शांति प्रदान करता है, जब हमें यह पता होता है कि हमारा घर पूरी तरह से सुरक्षित है. जैसे-जैसे प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ रही हैं और घर बनाने की लागत बढ़ती जा रही है, क्षतिग्रस्त हो चुके घर को दोबारा बनाना या मरम्मत करवाना एक महंगा सौदा हो सकता है. होम इंश्योरेंस इन बढ़ते हुए खर्चों को लेकर भी कवर प्रदान करता है.
(डिस्क्लेमर: यहां प्रस्तुत विचार लेखक के निजी हैं. ABPLive.com की उनसे कोई सहमति नहीं है.)
ये भी पढ़ें: क्या है फ्रीडम एसआईपी और यह नॉर्मल एसआईपी से किस तरह अलग है? यहां विस्तार से जानिए