Home Loan: क्या होती है होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी? कैसे करती है काम
Home Loan Facility: होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ आप इमरजेंसी के समय उठा सकते हैं. इसके अलावा अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठाया जा सकता है.
Home Loan Facility: अपने सपनों का घर लेने के लिए होम लोन एक बेहतर विकल्प माना है. अगर आपके पास पर्याप्त पैसा नहीं है तो होम लोन की मदद से घर खरीद सकते हैं. होम लोन को चुकाने के लिए एक लंबी अवधि दी जाती है, जिसकी मदद से 20 से 30 सालों में कम ईएमआई के साथ लोन की राशि चुकाई जा सकती है.
अगर लंबी अवधि तक होम लोन की किस्त देते हैं तो आपकी ईएमआई कम हो सकती है. ऐसे में अगर आपके पास पैसा है तो आप बार—बार ईमएआई भरने के बजाय एकमुश्त राशि देकर होम लोन एक बार में ही चुका सकते हैं. इसी तरह की एक सुविधा होम लोन ओवरड्राफ्ट की है, जो आपको इमरजेंसी में मदद कर सकता है.
क्या होता है होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी
होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की एक तरह का लोन ही है, जो लोगों की इमरेंजी के समय मदद करता है. इसकी मदद से कोई भी उधार लेने वाला व्यक्ति होम लोन के अलावा अलग से लोन ले सकता है. हालांकि यह आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है, क्योंकि इस लोन पर पुराने ब्याज के बजाय नए ब्याज के तहत पैसा चुकाना होगा. इस कारण लोगों को सलाह दी जाती है कि वे होम लोन पर ओवरड्राफ्ट लेते वक्त पूरी जानकारी कर लें.
ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के फायदे
होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी एक अप्रूव लोन की तरह ही काम करती है. इसमें से आप जरूरत के हिसाब से पैसे को निकाल सकते हैं. इसके तहत उसी पर ब्याज लगता है, जिस अमाउंट का आप यूज करते हैं.
री-पेमेंट फैसिलिटी
होम लोन के तहत यह फैसिलिटी उन लोगों को दी जाती है, जो आय बढ़ाने के साथ ही अपने होम लोन की ईएमआई को बढ़ाना चाहते हैं. इस कदम से आपके होम लोन की ईएमआई कम हो जाती है. साथ ही आप ओवरड्राफ्ट की मदद से नया लोन भी उसी अमाउंट पर ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Home Loan Tips: होम लोन चुकाने के बाद ये काम जरूर करें पूरा, बाद में नहीं होगी कोई परेशानी