अक्सर लोग जरुरत के हिसाब से कार लोन, होम लोन, स्टडी लोन या और भी कई तरह के जरुरी लोन लेते हैं. यूं तो उस लोन को अदा करने की एक निश्चित होती है लेकिन अगर आप उस तय अवधि या तारीख से पहले ही लोन की ज्यादा रकम चुकता करना चाहते हैं. तो आपको ये फैसला बहुत ही सोच समझकर लेना चाहिए अन्यथा आपको कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. अपनी इस रिपोर्ट में हम उन्हीं खास बातों से आपको अवगत करा रहे हैं. लेकिन उससे पहले जान लें कि लोन प्री पेमेंट आखिर है क्या?


क्या है Home Loan Prepaymment? 


अगर आप अपने लोन की पूरी राशि की ड्यू डेट से पहले सारी राशि का भुगतान कर देते हैं तो उस प्रक्रिया को Loan Prepayment कहा जाता है. अक्सर लोग इस प्रक्रिया के तहत भुगतान करते हैं लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी हैं. जो इस प्रकार हैं. 


रकम घटाएं या अवधि


ये फैसला आपको सोच समझकर करना चाहिए. अगर आप तय राशि से ज्यादा धनराशि चुकता कर रहे हैं तो इससे या तो आपके लोन की रकम कम होगी या फिर ईएमआई की अवधि. अब आपको क्या कम करवाना है ये आपके फैसले पर निर्भर करेगा. 


होम लोन के संदर्भ में ध्यान रखें ये बात


अगर आप होम लोन(Home Loan) की रकम को एक साथ अदा करने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसा आप तभी करें जब आप ज्यादा ब्याज़ दरें अदा कर रहे हों. अगर होम लोन की ब्याज़ दरों में इज़ाफा हुआ है तो जरुर आपको प्रीपेमेंट के बारे में विचार करना चाहिए. उस समय ब्याज़ दरों से बचने का एक अच्छा विकल्प होगा. 


पहले कौन सा लोन चुकाएं


अगर आपने कार लोन, होम लोन या पर्सनल लोन तीनों  ही ले रखें हैं तो आपको इनमें से कौन से लोन की सबसे पहले प्री पेमेंट करनी चाहिए. ये जानना भी जरुरी है. इसका जवाब हम आपको देते हैं आपको सबसे पहले कार या पर्सनल लोन ही चुकाना चाहिए. कारण ये है कि होम लोन में तो टैक्स नियमों में छूट भी मिल जाती है लेकिन अन्य लोन में ये सुविधा नहीं होती. 


आपातकालीन फंड का न करें इस्तेमाल


अगर आप सोच रहे हैं कि आपातकालीन फंड यानि इमरजेंसी फंड से लोन का भुगतान एक साथ कर दिया दाए तो ये एक गलत विकल्प साबित हो सकता है. इससे आपको भविष्य में नुकसान उठाना पड़ सकता है.