LIC Saral Pension Plan: एक तरफ जहां कोरोना महामारी ने लाखों-करोड़ों लोगों को बेरोजगार बना दिया, वहीं दूसरी तरफ सरकार ने लगभग सभी विभागों में पेंशन को खत्म कर दिया है. पेंशन खत्म होने से रिटायरमेंट बाद आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जब भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का साथ हो तो फिर डरने की क्या बात. एलआईसी ने Saral Pension Yojana के नाम से एक बेहतरीन प्लान लॉन्च किया, जिसमें मात्र एक बार प्रीमियम जमा कर आप जीवनभर के लिए पेंशन ले सकते हैं. अच्छी बात ये है कि 80 साल से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में.


इस स्कीम की खास बात ये है कि जैसे ही आप पॉलिसी खरीदते हैं उसके तुरंत बाद ही आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है और यह पेंशन आपको ताउम्र मिलती रहेगी. पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद प्रीमियम की सारी राशि उसके नॉमिनी को लौटा दी जाती है. पॉलीसी लेते वक्त जितनी पेंशन तय होती है उतनी पेंशन आपको जीवन भर मिलती रहेगी.


दो तरीके से मिलता है इस स्कीम का लाभ
कोई भी व्यक्ति दो तरीके से इस योजना का लाभ ले सकता है, जिसमें एक हैं सिंगल लाइफ और दूसरा ज्वाइंट लाइफ. सिंगल लाइफ के तहत पॉलिसी किसी एक व्यक्ति के नाम पर रहती है. जब तक वह जिंदा है उसे पेंशन मिलती रहेगी और उसकी मौत के बाद प्रीमियम उसके नॉमिनी को दे दिया जाएगा. वहीं ज्वाइंट लाइफ में पॉलिसी धारक के जीवनसाथी को भी कवरेज मिलती है. इसमें पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को भी पेंशन मिलती है और उनकी मौत के बाद प्रीमियम नॉमिनी को सौंप दिया जाता है.


यह भी पढ़ें: Global Market News: भारतीय बाजार की गिरावट के बाद कल अमेरिकी बाजारों में भी हड़कंप, जानें क्यों दुनियाभर के बाजारों में है गिरावट


कौन ले सकता है योजना का लाभ कितनी मिलेगी पेंशन
40 साल से अधिक और 80 साल से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है. अब सवाल आता है कि आपको कितना प्रीमियम जमा करना होगा और कितनी पेंशन मिलेगी. बता दें कि यदि आप 40 वर्ष की उम्र में इस पॉलिसी को लेते हैं और आपने 10 लाख रुपये का प्रीमियम जमा किया है तो आपको हर साल 50250 रुपये की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी. यानी जितना बड़ा प्रीमियम उतनी ज्यादा पेंशन. इस पेंशन को आप महीने, तिमाही या छमाही के हिसाब से भी ले सकते हैं.


लोन की सुविधा भी देती है स्कीम
सरल पेंशन योजना का एक बढ़ा फायदा ये है कि इसमें पॉलिसी धारक को गंभीर बीमारी के दौरान इलाज के लिए लोन की सुविधा भी दी जाती है. पॉलिसी लेने के 6 महीने बाद ही आप लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं. वहीं पॉलिसी सरेंडर करने पर धारक को बेस प्राइज का 95 प्रतिशत हिस्सा वापस कर दिया जाता है.


यह भी पढ़ें: Global Market News: भारतीय बाजार की गिरावट के बाद कल अमेरिकी बाजारों में भी हड़कंप, जानें क्यों दुनियाभर के बाजारों में है गिरावट