Demat Account Information: स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना इतना भी मुश्किल नहीं है और थोड़ी रिसर्च और एक्सपर्ट्स की राय लेकर आप इसमें निवेश के लिए एंट्री कर सकते हैं. शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए आपको सबसे पहले डीमैट खाते की जरूरत पड़ेगी. यहां हम आपको डीमैट खाते के बारे में अहम जानकारी दे रहे हैं कि ये कितने तरह के होते हैं और इनके तहत आप क्या-क्या सुविधा ले सकते हैं. 


डीमैट खातों को देखे तो ये 3 तरह के होते हैं और इन्हें इंवेस्टर्स की प्रोफाइल के हिसाब से तैयार किया जाता हैं. डीमैट खातों का मैनेजमेंट आपकी ब्रोकिंग फर्म ही करेगी. इन तीन तरह के डीमैट खातों का नाम जानें-



  • रेगुलर डीमैट खाता

  • रिपाट्राइबल डीमैट अकाउंट

  • नॉन-रिपाट्राइबल डीमैट अकाउंट


रेगुलर डीमैट खाता
अगर आप स्टॉक मार्केट में नई एंट्री करते हैं तो आपका रेगुलर डीमैट खाता बनाया जाता है जिसमें कोई भी इंडियन इंवेस्टर या ट्रेडर देश में ही रहकर शेयरों की खरीद-फरोख्त कर सकता है. आप ये रजिस्टर्ड ब्रोकर या ब्रोकिंग फर्म के पास खुलवा सकते हैं और किसी भी डिपॉजिट्री (NSDL/CDSL) में खुलवा सकते हैं.


रिपाट्राइबल डीमैट अकाउंट
एनआरआई (NRI) के लिए रिपाट्राइबल डीमैट अकाउंट (Repatriable Demat account) होता है. इसके जरिए वो इंडियन स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं और पैसा भी विदेश ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि फंड ट्रांसफर करने के लिए उनके पास NRE अकाउंट होना चाहिए. इस अकाउंट में ज्वॉइंट होल्डर के साथ भी फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, बशर्ते वो ज्वाइंट होल्डर भारतीय सिटीजन हो.  रिपाट्राइबल डीमैट खाता खुलवाने के प्रोसेस में एनआरआई को पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट की कॉपी, अपना PAN कार्ड, विदेश में जहां रह रहे हैं वहां का एड्रेस और वीजा के डॉक्यूमेंट लगेंगे. इसके अलावा FEMA डिक्लियरेशन और एनआरई या एनआरओ खाते का कैंसिल्ड चेक भी देना पड़ेगा.


नॉन-रिपाट्राइबल डीमैट अकाउंट
ये नॉन-रिपाट्राइबल डीमैट अकाउंट (Non-Repatriable Demat account) भी नॉन रेजीडेंट इंडियंस यानी एनआरआई के लिए होता है लेकिन इस अकाउंट के जरिए आप विदेश में पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं. जिनकी इनकम भारत और विदेश दोनों में होती है ये अकाउंट उनके लिए होता है. 


ये भी पढ़ें


खाद्य तेलों की महंगाई: केंद्रीय टीमों ने सरसों और खाद्य तेलों की जमाखोरी का पता लगाया, राज्यों को कार्रवाई के निर्देश


LIC IPO: एलआईसी आईपीओ की टाइमिंग को लेकर DIPM और इंवेस्टमेंट बैंकर्स के बीच मुलाकात संभव