(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Positive Pay System: नए साल से बदलेगा चेक से भुगतान का तरीका, देनी पड़ सकती हैं कई अहम जानकारियां
चेक से भुगतान के तरीके को और ज्यादा सुरक्षित बनाने का प्रयास किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक बैंक धोखाधड़ी रोकने के लिए एक जनवरी 2021 से चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम शुरू होगा.
नई दिल्ली: नया साल जल्द ही दस्तक देने वाला है. वहीं नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीदें लेकर आता है तो कुछ बदलाव भी नए साल पर देखने को मिलते हैं. इस बार भी नए साल में कुछ नियम कायदे में बदलाव होने वाले हैं. वहीं नए साल से चेक से भुगतान करने का तरीका भी बदल जाएगा. साल 2021 की पहली जनवरी से ही चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम शुरू होने वाला है. इससे धोखाधड़ी रोकने में मदद मिलेगी.
1 जनवरी 2021 से चेक से भुगतान करने का तरीका बदलने वाला है. नए सिस्टम से चेक से भुगतान के तरीके को और ज्यादा सुरक्षित बनाने का प्रयास किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मुताबिक बैंक धोखाधड़ी रोकने के लिए एक जनवरी 2021 से चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम शुरू होगा. चेक भुगतान के पॉजिटिव पे सिस्टम के जरिए 50 हजार रुपये से ज्यादा का भुगतान करने वाले चेक के लिए अहम जानकारियों की दोबार से पुष्टि करनी होगी.
देनी होगी जरूरी जानकारी
नए सिस्टम के तहत चेक जारी करने वाले को एसएमएस, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे माध्यम से चेक के बारे में कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी. नए सिस्टम में चेक रिसीव करने वाले का नाम, तारीख और राशि के बारे में भी जानकारी देनी होगी. चेक में दर्ज रकम का भुगतान करने से पहले इस जानकारी की जांच की जाएगी. वहीं अगर इस जानकारी के मिलान में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो इसकी जानकारी भुगतानकर्ता बैंक और प्रस्तुत करने वाले बैंक को दी जाएगी.
वहीं पाई गई गड़बड़ी को ठीक करने के लिए भी कई कदम उठाए जाएंगे. दूसरी तरफ आरबीआई का कहना है कि ये पूरी तरह से खाताधारक पर निर्भर करेगा कि उसे इस सुविधा का लाभ उठाना है या नहीं. आरबीआई का कहना है कि 1 जनवरी 2021 से ये सुविधा लागू होगी. वहीं माना जा रहा है कि आरबीआई इस सिस्टम को पांच लाख रुपये या इससे ज्यादा की रकम के चेक के लिए अनिवार्य कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Insurance: बीमा पॉलिसी लेना क्यों है जरूरी, निवेश से यह कैसे है अलग PF Balance: बिना UAN भी चेक कर सकते हैं पीएफ खाते का बैलेंस, यह है तरीका