EPFO PPO Number: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पेंशन प्राप्त करने वाले सब्सक्राइबर्स यानी ईपीएस मेंबर को एक 12 अंक का एक यूनिक नंबर यानी पीपीओ (Pension Payment Order) नंबर दिया जाता है. यह नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सब्सक्राइबर को रिटायरमेंट के बाद दिया जाता है. यह 12 अंक का एक यूनिक नंबर होता है. कई बार ईपीएस मेंबर से यह नंबर गुम हो जाता है. ऐसे में आप इस नंबर को आसानी से प्राप्त करके पीपीओ स्टेटस चेक कर सकते हैं.


क्या है PPO नंबर?


पेंशन पेमेंट ऑर्डर यानी PPO एक 12 अंक का यूनिक नंबर होता है जो किसी भी ईपीएस सब्सक्राइबर को रिटायरमेंट पर मिलता है. इस नंबर के जरिए आप अपने ईपीएस खाते से जुड़े सभी ट्रांजेक्शन को चेक कर सकते हैं. ईपीएस खाते से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए पीपीओ नंबर होना आवश्यक है. अगर आप पेंशन से जुड़ी जरूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो पीपीओ नंबर संभालकर रखें. कई बार यह नंबर गुम हो जाता है. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसे घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. जानते हैं इस बारे में.


पीपीओ नंबर इस तरह करें प्राप्त-


1. इसके लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
2. आगे ऑनलाइन सर्विस पर जाकर पेंशनर पोर्टल पर क्लिक करें.
3. आगे  Know Your Pension Status ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. आगे डैशबोर्ड पर Know Your PPO Number के विकल्प को चुनें.
5. आगे ईपीएफ से जुड़े बैंक खाते या पीएफ नंबर डालें.
6. इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
7. आपका पीपीओ नंबर आपको कुछ मिनटों में दिख जाएगा.


पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें-


1. सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें.
2. यहां ऑनलाइन सर्विस के तहत पेंशन पोर्टल पर क्लिक करें.
3. आगे आपको Welcome to Pensioners Portal पर डायवर्ट कर दिया जाएगा.
4. आगे पेंशन स्टेटस पर क्लिक करें.
5. आगे ऑफिस आईडी पर क्लिक करके पीपीओ नंबर डालें
6. आपको कुछ ही मिनटों में अपना पेंशन स्टेटस पता चल जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


Dividend Stock: इस IT कंपनी ने किया दशक के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान, शेयरों में भी जबरदस्त तेजी