Repo Rate News: क्या होता है रेपो रेट? आने वाले समय में और बढ़ेगा, जानें खास बातें
Reserve Bank of India की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने नीतिगत ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद अब रेपो रेट बढ़कर 5.40 फीसदी हो गई है.
![Repo Rate News: क्या होता है रेपो रेट? आने वाले समय में और बढ़ेगा, जानें खास बातें What is Repo Rate? Rates will increase further in the coming time know the special thing Repo Rate News: क्या होता है रेपो रेट? आने वाले समय में और बढ़ेगा, जानें खास बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/fadbfc22bf33979ea22078699a87076d_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Repo Rate in India : भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने नीतिगत ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद अब रेपो रेट बढ़कर 5.40 फीसदी हो गई है. इस समय महंगाई बढ़ रही है और भारतीय रुपये कमजोर हो रहा है, इसका असर आर्थिक स्थितियों पर पड़ता है.
ऐसे समझे रेपो रेट
आपको सरल भाषा में बताये तो जिस प्रकार लोग अपनी जरूरतों के लिए बैंकों से पैसा लेकर ब्याज चुकाते हैं. उसी तरह सभी बैंक, आरबीआई (RBI) से लोन लेती हैं. आरबीआई जिस दर पर बैंकों को कर्ज देता है, उसे ही रेपो रेट (Repo Rate) कहा जाता है. इस लोन पर बैंक जिस दर से RBI को ब्याज देते हैं, उसे रेपो रेट कहते हैं.
क्यों बढ़ाई गई रेट
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Reserve Bank Governor Shaktikanta Das) ने इस बारे में बताया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था स्वाभाविक रूप से वैश्विक आर्थिक स्थिति से प्रभावित हुई है. हम उच्च मुद्रास्फीति की समस्या से गुजर रहे हैं और हमारा वित्तीय बाजार भी अस्थिर है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला लिया है.
मंहगाई पर नियंत्रण रखना जरूरी
आरबीआई (RBI) का फोकस आज की बढ़ती मंहगाई को नियंत्रण में लाना है, इसी को ध्यान में रखते हुए उसने अपने दरों में बढ़ोतरी की है. हाल ही में रायटर्स की तरफ से फॉरेन एक्सचेंज स्ट्रेटेजिस्ट के बीच कराए गए पोल का एक निष्कर्ष यह भी था कि आने वाले दिनों में आरबीआई पॉलिसी (RBI Policy) में रेपो रेट में कम से कम 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी और हो जा सकती है.
2022 के अंत तक रेपो रेट के संकेत
आरबीआई (RBI) के फैसले से इस बात के भी संकेत मिलते हैं कि आने वाले दिनों में भी RBI दरों में बढ़ोतरी कर सकती है. सूत्रों के अनुसार दिसंबर 2022 तक आरबीआई रेपो रेट को बढ़ाकर 5.75 फीसदी तक ले जा सकती है. इसके पहले RBI मई और जून में कुल मिलाकर 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है. मतलब कि पिछले 4 महीनों में रेपो रेट में 1.4% की बढ़ोतरी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:-
EPFO पेंशन होल्डर के लिए काम की खबर! इस तरह ईपीएफओ पोर्टल पर चेक करें अपने पेंशन का पेमेंट स्टेटस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)