Salary Insurance: क्या है सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस, ऐसे समझें कैसे खाते में आता रहेगा पैसा
यह इंश्योरेंस आपकी नौकरी जाने पर आपकी सैलरी को प्रोटेक्ट नहीं करता, लेकिन आपकी मौत के बाद परिवार की इनकम को प्रोटेक्ट जरूर करता है.
Salary Protection Insurance: कोरोना काल Covid -19 Pandemic ने सबको हेल्थ के बारे सोचने को मजबूर कर दिया है, जिसके बाद से नौकरीपेशा व्यक्ति यह बात जरूर सोचता है कि उसके बाद उसके परिवार की आय कैसे जारी चलती रहे, जिसके लिए वह अभी से क्या करें. आपकी इस परेशानी के लिए सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस (Salary Protection Insurance) आ रहा है. इसकी मदद से आपके बाद भी आपके परिवार की निरंतर इनकम बनी रहेगी. यह इंश्योरेंस आपकी नौकरी जाने पर आपकी सैलरी को प्रोटेक्ट नहीं करता, लेकिन आपकी मौत के बाद परिवार की इनकम को प्रोटेक्ट जरूर करता है.
ये है इंश्योरेंस प्लान
सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस एक टर्म इंश्योरेंस की तरह है. इसमें आपको 2 विकल्प मिलते हैं. जिसमें पहला विकल्प रेगुलर इनकम चुन लें और दूसरा विकल्प में आप एक मुश्त रकम चुन लें. रेगुलर इनकम चुनने पर आपके बाद आपके परिवार के नियमित भुगतान मिलता रहेगा. जबकि अगर आप एक मुश्त रकम चुनते हैं तो आपकी मौत पर परिवार को एक बार में सारे पैसे मिल जाएंगे.
टेक-होम सैलरी के बराबर इनकम
आप सैलरी प्रोटेक्शन टर्म इंश्योरेंस लेते हैं तो आपको उस महीने की इनकम को चुनना होगा, जो आप अपने परिवार को देना चाहते हैं. यह इनकम आपकी टेक-होम सैलरी के बराबर या उससे कम हो सकती है. आपको प्रीमियम भुगतान की अवधि पर उसे चुनना पड़ेगा.
किसे मिलेगी कितनी इनकम
बीमा कंपनी आपकी महीने की आय पर सालाना परसेंटेज भी बढ़ाकर दे सकती है. इस आय पर आपको 6% की सालाना चक्रवृद्धि ब्याज की पेशकश की होती है. जैसे पॉलिसी खरीदते वक्त आपने 50 हजार रु की मासिक आय का विकल्प चुना. पॉलिसी के दूसरे साल में यह बढ़कर 53 हजार रु हो जाएगी. फिर अगले साल 56,180 रु होगी. मान लो 5वें पॉलिसी वर्ष की शुरुआत में पॉलिसीधारक की मौत हो जाये, तो ऐसे में नॉमिनी को 7.6 लाख का सुनिश्चित मृत्यु लाभ और 63,124 रु की बढ़ी हुई मासिक आय मिलेगी.