टैक्स सेविंग बॉन्ड निवेश का सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है. टैक्स सेविंग बॉन्ड में स्थिर लेकिन सुरक्षित रिटर्न मिलता है. यह उन लोगों के निवेश के लिए बहुत अच्छा है जो बाजार में कम रिस्क के साथ एफडी या आरडी जैसे विकल्पों से कुछ बेहतर रिटर्न की इच्छा रखते हैं. इसमें जमा पैसे पर आप टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं, वहीं लंबे समय में आपका पैसा भी इसमें बढ़ता है.
कैसे देता है लाभ
टैक्स सेविंग बॉन्ड के मामले में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCF के तहत टैक्स बेनेफिट मूल राशि पर मिलता है, जो इन बॉन्डों में निवेश की जाती है. इसके तहत निवेशक को 20,000 रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है. इसलिए एक वित्त वर्ष में टैक्स पेयर्स अपनी कुल टैक्स योग्य इनकम में से 20,000 रुपये कम कर सकता है.
लॉक इन पीरियड
टैक्स सेविंग बॉन्ड लॉन्ग टर्म और मिड टर्म निवेश के लिए लोगों को प्रोत्साहित करता है. इसमें आमतौर पर लॉक इन पीरियड 5 वर्ष का होता है.
कैसे है फायदेमंद
टैक्स सेविंग बॉन्ड लो रिस्क निवेश का अच्छा विकल्प है. यह निवेश की शुरूआत करने वालों के लिए बेहतर है. इसमें निवेश करने वाले कम्युलेटिव और नॉन कम्युलेटिव का विकल्प चुन सकते हैं. इसकी ब्याज दर छोटे सेविंग्स स्कीम के मुकाबले अच्छी होती है. इसमें आप अपने मन मुताबिक पैसों का निवेश कर सकते हैं. 5 साल के लॉक इन पीरीयड से आपको बेहतर रिटर्न भी मिल सकता है. साथ ही इससे आप 20 हजार के टैक्स छूट का लाभ भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
पंजाब की सियासी हलचल राजस्थान तक, CM अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने दिया इस्तीफा