नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से देश में कैशलेस का चलन काफी बढ़ गया है. आज के समय में ग्राहक के पास कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड, एम-वालेट्स जैसे कई विकल्प हैं. इन सभी ऑप्शन में से डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि क्रेडिट कार्ड का उपयोग कब किया जाना चाहिए और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कब किया जाना चाहिए. आज जब कैशलेस इकोनॉमी का दौर है तो इन दोनो का इस्तेमाल जरूरी हो गया है, पर इन दोनों के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं.


फिजूलखर्ची की आदत से बचने के लिए-


अगर आप अपनी फिजूलखर्ची की आदत से परेशान हैं और इसे रोकना चाहते हैं तो डेबिट कार्ड एक बेहतर विकल्प है. ये आपको सिर्फ उतना ही खर्च करने की अनुमति देता है, जितना आप के लिए जरूरी होता है. लेकिन अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का ठीक तरह से इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने महीने के बिलों का आसानी से भुगतान कर सकते है. इस कंडीशन में क्रेडिट कार्ड एक बेहतर विकल्प हो सकता है.


इमरजेंसी के वक्त वरदान है क्रेडिट कार्ड


अगर किसी इमरजेंसी में आपको पैसों की तत्काल जरूरत पड़ जाए और आप के बैंक अकाउंट में पैसा ना हो तो उस कंडीशन में क्रेडिट कार्ड वरदान से कम नहीं है. इस कंडीशन में आपको अपनी बैंक एफडी वगैरह को मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती. इमरजेंसी कंडिशन में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से बेहतर विकल्प है.


खरीद का तरीका


अगर आप छोटी दुकानों और स्टोरों से खरीदारी कर रहे हैं तो उस टाइम डेबिट कार्ड बेहतर विकल्प है. लेकिन महंगी खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड बेहतर होता है, क्योंकि डेबिट कार्ड से एक बार में बड़ी राशि को डेबिट करना मुश्किल होता है. इसके अलावा विदेशी में छुट्टियों के दौरान क्रेडिट कार्ड को प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि इसमें धोखाधड़ी की संभावना कम रहती है. कई देश बुकिंग के लिए सिर्फ क्रेडिट कार्ड स्वीकार करते हैं.


धोखाधड़ी के खिलाफ सुरक्षा


क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों भारत में उपयोग करने के लिए सुरक्षित हैं. लेकिन इनके उपयोग करते समय कुछ खास बातों को ध्यान रखना जरूरी होता है. अपना पिन नंबर किसी को ना बताएं, किसी वेबसाइट पर जानकारी देने से पहले वेबसाइट के एन्क्रिप्शन की जांच कर लें, अपने पासवर्ड को हमेशा बदलते रहें, मोबाइल बैंकिंग करते वक्त पब्लिक वाई फाई का इस्तेमाल ना करें, एटीएम से मशीन से निकली पर्ची कभी इधर-उधर ना फेंके.