UPI Lite: क्या है यूपीआई लाइट, कितना अमाउंट कर सकेंगे ट्रांसफर? जानें इससे जुड़ी हर बात
UPI Lite Facility: यूपीआई लाइट की मदद से आप आसानी से यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, जिसके लिए पिन और अन्य जानकारी भरने की आवश्यकता नहीं होगी.
UPI Lite Transaction Limit: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से यूपीआई लाइट की सुविधा शुरू की गई थी, ताकि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जा सके. UPI लाइट को सितंबर 2022 में यूपीआई से लेनदेन प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया था. अभी तक इस सर्विस को फोनपे और पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म ने शुरू किया है.
पिछले कुछ साालों में यूपीआई से ट्रांजेक्शन बढ़ा है. देश के ज्यादातर शहरों में यूपीआई से पेमेंट किया जा रहा है. छोटे से लेकर बड़े वेंडर्स की तरफ से भी यूपीआई यूज किया जाता है. मई 2022 जारी एनपीसी आई के सर्कुलर के मुताबिक, देश भर में कुल यूपीआई ट्रांजैक्शंस में 50 फीसदी 200 रुपये और उससे कम वैल्यू के होते हैं. इस कारण ट्रैफिक बढ़ने से कई बार भुगतान अटक जाते हैं. इसके अलावा यूपीआई में पिन जोड़ने और अन्य प्रॉसेस को फॉलो करने में भी समय लगता है.
इस कारण तुरंत भुगतान शुरू करने और बैंकों में ट्रैफिक कम करने के लिए यूपीआई लाइट पेश किया गया था. BHIM ऐप ने पहले ही UPI लाइट से लेनदेन की अनुमति दे दी है. वहीं पेटीएम अपने प्लेटफॉर्म पर UPI लाइट शुरू करने वाला पहला डिजिटल भुगतान ऐप हो चुका है.
क्या है यूपीआई लाइट
यूपीआई लाइट यूजर्स को 'ऑन-डिवाइस' वॉलेट का उपयोग करके लेन-देन करने की अनुमति देता है, न कि लिंक किए गए बैंक अकाउंट से. इसका मतलब है कि आप बैंक के माध्यम से नहीं जाकर सिर्फ वॉलेट का उपयोग करके जल्द से जल्द पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि आपको वॉलेट पर पैसा जोड़ना होगा.
कितने तक का अमाउंट कर सकेंगे भुगतान
एक बार इस सुविधा के सेट हो जाने के बाद यूपीआई लाइट वॉलेट यूजर्स को 200 रुपये तक के तत्काल लेनदेन करने की अनुमति होगी. बिना यूपीआई पिन डाले या ट्रांजेक्शन की पुष्टि किए आप आसानी से ये पैसा किसी को ट्रांसफर कर सकेंगे. खासतौर पर यूजर्स UPI लाइट में दिन में दो बार अधिकतम 2,000 रुपये जोड़ सकते हैं. यानी कि 4000 रुपये हर दिन का उपयोग किया जा सकता है.
यूपीआई लाइट के फायदे
यूपीआई लाइट से ट्रांजेक्शन करने पर फ्रॉड होने की संभावना कम होगी, क्योंकि इसमें एक लिमिट तक ही लेनदेन की जा सकती है. बैंक लेनदेन की डेली लिमिट की चिंता किए बगैर कम प्राइस वाले यूपीआई भुगतान कर सकते हैं. यूपीआई लाइट कम प्राइस वाले यूपीआई ट्रांजेक्शन को आसान बनाता है. इसके साथ ही यूजर्स बिना किसी शुल्क के यूपीआई बैलेंस को उसी बैंक अकाउंट में कभी भी वापस ट्रांसफर कर सकते हैं.
पेटीएम यूजर्स कैसे कर सकेंगे सेटअप
पेटीएम में यूपीआई लाइट सेट करने के लिए अपने आईओएस या एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर पेटीएम ऐप खोलें. इसके बाद होम पेज के ऊपरी बाएं कोने में स्थित "प्रोफाइल" बटन पर टैप करें. अब "यूपीआई और भुगतान सेटिंग्स" चुनें और फिर "अन्य सेटिंग्स" अनुभाग के तहत "यूपीआई लाइट" चुनें. अब उस अकाउंट का चयन करें जो यूपीआई लाइट के लिए योग्य है. इसे एक्टिव करने के लिए बैलेंस एड करें. अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें