VPA यानी वर्चुअल पेमेंट एड्रेस की जरूरत यूपीआई के जरिये ट्रांजेक्शन के दौरान पड़ती है. यूपीआई सर्विसेज कस्टमर को पेमेंट करने और पाने के लिए VPA क्रिएट करने का ऑप्शन देते हैं. यूपीआई हर बैंक अकाउंट होल्डर को मोबाइल फोन के जरिये अलग-अलग बैंकों में तुरंत पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. यह 24 घंटे सातों दिन की सेवा है और इससे ई-कॉमर्स के ट्रांजेक्शन बेहद आसान हो गए हैं. यह छोटे पेमेंट और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को किए जाने वाले पेमेंट का आसान बना देता है.


कैसे क्रिएट करें VPA


सबसे पहले यूपीआई मोबाइल एप्लीकेशन डाउन करें अपनी पसंद का वीपीए बनाएं. वीपीए वही होगा जो आपका फाइनेंशियल एड्रेस है. यूपीआई के जरिये पैसा भेजने पर पैसा पाने वाले का अकाउंट नंबर, IFSC Code या नेट बैंकिंग या पासवर्ड की कोई जरूरत नहीं होती.


बैंक अकाउंट को लिंक करें


एक बार यूजर की ओर से VPA बना लेने के बाद वह इसके बाद अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकता है. इसके लिए एक MPIN जेनरेट करना पड़ता है. VPA से एक से अधिक अकाउंट को लिंक किया जा सकता है.


ऐसे होता है पैसा ट्रांसफर


एक बार बैंक अकाउंट से VPA लिंक हो जाए तो फिर 'Pay with VPA'का इस्तेमाल कर पैसे भेजे जा सकते हैं. इसके लिए पैसा पाने वाले के VPA,राशि को भर फंड ट्रांसफर किया जा सकता है. आप VPA का इस्तेमाल कर रहे किसी तीसरे पार्टी से भी पैसा पा सकते हैं.  एक बार VPA का इस्तेमाल कर ट्रांजेक्शन हिस्ट्री जा कर स्टेटस चेक कर लेना चाहिए.  VPA में जरिये पैसा पाने या भेजने वालों के VPA की जरूरत होती है. बैंक अकाउंट और IFSC Code की जरूत नहीं होती. फिलहाल यूपीआई के जरिये पैसे भेजने पर कोई चार्ज नहीं लगता.


रिलायंस को रिटेल बिजनेस बेचने से फ्यूचर ग्रुप पर लगी रोक, Amazon को अंतरिम राहत पर मुकेश अंबानी के लिए झटका


टैक्स रिटर्न दाखिल करने की तारीख एक महीने बढ़ाई गई