साल का आखिरी महीना आज यानी रविवार से ही शुरू हो गया है. लेकिन, शेयर बाजार में इसकी शुरूआत कल यानी सोमवार से होगी. नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में 29 तारीख को जहां भारतीय शेयर बाजार में करीब 1 फीसदी की तेजी देखी गई. वहीं, आगामी सप्ताह बाजार के लिए कैसा रहने वाला है, ये कुछ बड़े फैक्टर्स पर निर्भर करेगा. इन बड़े फैक्टर्स में RBI पॉलिसी मीट, पीएमआई डेटा और क्रूड ऑयल की कीमतें मुख्य होंगी. चलिए, अब इसके बारे में विस्तार से समझते हैं.
रेपो रेट में बदलाव की उम्मीद नहीं
आरबीआई पॉलिसी मीट. यह 2024 की आखिरी MPC बैठक है और एक्सपर्ट्स को रेपो रेट में बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि, सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था की धीमी बढ़त देखी गई, लेकिन अक्टूबर में महंगाई दर 6.21% पर पहुंच गई, जो आरबीआई के 4% के लक्ष्य से काफी अधिक है. विशेषज्ञों का मानना है कि ब्याज दरों में कटौती फरवरी या अप्रैल की बैठक में संभव है. इस मीटिंग में आरबीआई अपने मुद्रास्फीति लक्ष्य और आर्थिक स्थिरता के लिए उपायों पर चर्चा करेगा.
PMI डेटा पर नजर रहेगी
वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी आर्थिक आंकड़े निवेशकों के लिए मुख्य होंगे. इनमें महीने के फैक्ट्री ऑर्डर, गाड़ियों की बिक्री, बेरोजगारी दर और JOLTs जॉब ओपनिंग के आंकड़े शामिल हैं. इसके अलावा, फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल सहित अन्य अधिकारियों के भाषण भी महत्वपूर्ण संकेत दे सकते हैं. 19 दिसंबर को फेडरल रिजर्व की नीति बैठक के फैसले के लिए इन आंकड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, अमेरिका, यूरोप, चीन, और जापान जैसे प्रमुख देशों के नवंबर के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI डेटा पर भी नजर होगी.
तेल की कीमतें और बाजार का रुख
मध्य-पूर्व में तनाव कम होने की उम्मीद में पिछले सप्ताह तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. ब्रेंट क्रूड वायदा 3.82% गिरकर 72.3 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. विशेषज्ञों का मानना है कि यह भारतीय इक्विटी बाजारों के लिए सकारात्मक संकेत है. इसके साथ ही, अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) द्वारा 2025 में अतिरिक्त सप्लाई की उम्मीद से तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है. आगामी सप्ताह में तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.
घरेलू आर्थिक आंकड़े और FII फ्लो
भारत के लिए HSBC मैन्युफैक्चरिंग PMI (2 दिसंबर) और सर्विसेज PMI (4 दिसंबर) के आंकड़े महत्वपूर्ण होंगे. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, नवंबर में मैन्युफैक्चरिंग PMI घटकर 57.3 पर आ सकता है, जबकि सर्विसेज PMI बढ़कर 59.2 पर पहुंचने की संभावना है. FII गतिविधियों पर भी बाजार की पैनी नजर रहेगी. पिछले सप्ताह FIIs ने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 6,925 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
IPO की हलचल
इस सप्ताह तीन नए IPO लॉन्च होंगे.
Property Share Investment Trust (2 दिसंबर)
Nisus Finance Services (4 दिसंबर)
Emerald Tyre Manufacturers (5 दिसंबर)
इसके अलावा, Rajesh Power Services, C2C Advanced Systems, Rajputana Biodiesel सहित कई कंपनियों के शेयर SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे. ये सभी फैक्टर्स तय करेंगे कि दिसंबर के पहले हफ्ते शेयर मार्केट का मूड कैसा होगा.
ये भी पढ़ें: 30 रुपये एक बार दीजिए और 6 महीने तक पाइए फ्री फूड डिलीवरी, Zomato ने निकाली कमाल की स्कीम