Paytm FASTags: पेटीएम फास्टैग के करोड़ों यूजर्स को नहीं मिलेगी राहत! अब करना होगा ये काम, सामने आया अपडेट
What will happen to Paytm FASTag?: पेटीएम फास्टैग के यूजर्स की संख्या करोड़ों में है. 29 फरवरी के बाद उन यूजर्स को फास्टैग का यूज करने में दिक्कतें आ सकती हैं...
रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार, पेटीएम पेमेंट्स बैंक की विभिन्न सेवाओं के बंद होने की डेडलाइन नजदीक आ गई है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कई सेवाएं पहले ही प्रभावित हो चुकी हैं. वहीं पेटीएम वॉलेट और फास्टैग जैसी सेवाएं 29 फरवरी के बाद बंद होने वाली हैं. इस बीच पेटीएम के फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे करोड़ों यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है.
फास्टैग जारी करने वाले बैंक
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग यूनिट इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी (आईएचएमसीएल) ने अपने एक्स हैंडल से एक अपडेट शेयर किया है. आईएचएमसीएल ने उन 32 बैंकों की सूची जारी की है, जहां से यूजर्स अपने लिए फास्टैग खरीद सकते हैं. फास्टैग देने वाले बैंकों की लिस्ट से पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम गायब है.
29 फरवरी के बाद नहीं होगा रिचार्ज
पेटीएम फास्टैग के यूजर्स की संख्या करीब 2 करोड़ है. वाहनों को टोल प्लाजा पर टोल कर भुगतान करने में फास्टैग की जरूरत पड़ती है. फास्टैग से टोल का भुगतान करने पर पैसे भी कम लगते हैं और समय की भी बचत होती है. चूंकि पेटीएम फास्टैग को 29 फरवरी के बाद रिचार्ज करना संभव नहीं होगा और फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की ताजी सूची में पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम नहीं है, ऐसे में उसके 2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के सामने एक ही विकल्प बचता है कि वे अपना पेटीएम फास्टैग कैंसिल करें और सूची में शामिल 32 बैंकों में से किसी से भी नया फास्टैग खरीदें.
इस तरह से बंद करें पेटीएम फास्टैग:
- पेटीएम ऐप में लॉग इन करें
- मैनेज फास्टैग ऑप्शन में जाएं
- आपके नंबर से लिंक फास्टैग दिखने लगेंगे
- अब सबसे नीचे हेल्प एंड सपोर्ट ऑप्शन में जाएं
- ‘Need help with non-order related queries?’ पर क्लिक करें
- ‘Queries related to updating FASTag profile’ ऑप्शन को खोलें
- ‘I want to close my FASTag’ पर क्लिक करें
- उसके बाद बताए गए निर्देशों का पालन करें
बैलेंस का बाद में भी कर सकते हैं इस्तेमाल
आरबीआई के निर्देशों के अनुसार, 29 फरवरी के बाद पेटीएम फास्टैग में सिर्फ रिचार्ज करना संभव नहीं होगा. अगर आपके वॉलेट में पहले से पैसे ऐड हैं तो 29 फरवरी के बाद भी आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. आपके पास ये भी ऑप्शन है कि आप अपने पेटीएम फास्टैग को बंद करा दें और उसकी जगह पर किसी दूसरे बैंक से नया फास्टैग इश्यू करा लें.
ये भी पढ़ें: जापान और ब्रिटेन तक पहुंची आर्थिक मंदी, जर्मनी को हो गया ये बड़ा फायदा!