WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, 18 लाख अकाउंट हो गए ब्लॉक, चेक कर लें कहीं आपका खाता तो नहीं...
WhatsApp Accounts Banned: WhatsApp यूजर्स के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें कि कहीं आपका अकाउंट भी तो ब्लॉक नहीं हो गया है.
WhatsApp Accounts Banned: WhatsApp यूजर्स के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें कि कहीं आपका अकाउंट भी तो ब्लॉक नहीं हो गया है. बता दें कंपनी ने मार्च के महीने में भारत में करीब 18.05 लाख खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसा उपयोगकर्ताओं से मिली शिकायतों और इस मंच पर सेवा शर्तों के उल्लंघन को रोकने के लिए आंतरिक व्यवस्था के तहत किया गया.
जारी की गई रिपोर्ट
सोशल मीडिया कंपनी की मंथली रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है. पिछले साल लागू हुए नए सूचना प्रौद्योगिकी (IT) नियमों के तहत 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले डिजिटल मंच के लिए हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी जरूरी है. इस रिपोर्ट में शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का विवरण होता है.
+91 फोन नंबर से की गई भारतीय खातों की पहचान
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एक से 31 मार्च, 2022 के बीच व्हॉट्सएप ने 18.05 लाख भारतीय खातों के दुरुपयोग की जानकारी सामने आने पर इनपर प्रतिबंध लगाया है. भारतीय खातों की पहचान +91 फोन नंबर के जरिये की गई है.
18 लाख खातों पर लगा प्रतिबंध
व्हॉट्सएप के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जैसा कि ताजा मासिक रिपोर्ट में उल्लेख है, कंपनी ने मार्च महीने में 18 लाख से अधिक खातों को प्रतिबंधित किया है.’’ उल्लेखनीय है कि मेटा के स्वामित्व वाली व्हॉट्सएप ने फरवरी में 14.26 लाख भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगाया था.
फरवरी में 14.26 लाख खातों को किया ब्लॉक
आपको बता दें फरवरी में व्हाट्सऐप द्वारा 14.26 लाख भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया गया था. 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच 335 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं और 21 अकाउंट पर "कार्रवाई" की गई. प्राप्त कुल रिपोर्टों में से, 194 बैन अपील से संबंधित थे, जबकि अन्य अकाउंट सपोर्ट, प्रॉडक्ट सपोर्ट और सेफ्टी की कैटेगरी में थे.
यह भी पढ़ें:
पिछले 3 महीनों में इन 6 शहरों में लोगों ने जमकर खरीदे घर, 43 फीसदी की आई तेजी
Kia और TVS Motors की सेल में आया उछाल, अप्रैल में जानें किसने बेची कितनी यूनिट?