क्या सरकार सुनेगी आपके WhatsApp कॉल, संचार नियमों पर जारी हुई सफाई
WhatsApp Call: पीआईबी ने सोशल मीडिया के जरिए स्पष्ट किया है कि नए संचार नियम से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स अफवाह हैं. सरकार का ऐसा कोई प्लान नहीं है.
WhatsApp Call: हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जल्द ही नए संचार नियम लागू होने जा रहे हैं. इसके बाद आपकी प्राइवेसी को लेकर बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा. सरकार न सिर्फ सारे व्हाट्सप्प कॉल सुनेगी बल्कि इन्हें रिकॉर्ड करके भी रखेगी. इसके अलावा फेसबुक और एक्स समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी नजर रखी जाएगी. इसके लिए सरकार नए संचार नियम लेकर आने वाली है. मगर, अब सरकार ने इसे अफवाह करार दिया है. साथ ही कहा है कि उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है. यह फेक न्यूज है.
📣 सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे एक फोटो के माध्यम से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी की जाएगी#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 7, 2024
❌ भारत सरकार द्वारा ऐसे कोई नियम लागू नहीं किए गए हैं
✅ ऐसे किसी #फर्जी सूचना को शेयर न करें pic.twitter.com/ylsWXUm49Z
नए संचार नियमों का दावा फर्जी
पीआईबी (PIB) ने रविवार, 7 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया कि नए संचार नियमों का दावा फर्जी है. तेजी से वायरल हो रहीं ऐसे खबरें और सोशल मीडिया पोस्ट फर्जी हैं. भारत सरकार ऐसा कोई नियम लागू नहीं करने जा रही है. मेटा प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक) और वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार भी ये कंपनियां भी आपके पर्सनल मैसेज नहीं देखती हैं. न ही ये आपकी कॉल्स सुन सकते हैं. इन्हें एंड टू एंड एनक्रिप्टेड किया जाता है.
जानिए क्या भ्रम फैलाया जा रहा था
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि नए संचार नियमों के तहत अब भारत सरकार आपके सोशल मीडिया कॉल्स और मैसेज पर कड़ी नजर रखने जा रही है. इनमें कहा गया था कि सोशल मीडिया साइट्स का कम से कम इस्तेमाल करें. राजनीति, सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ न लिखें. राजनीतिक और धार्मिक विषयों पर लिखने से बिना वारंट आपकी गिरफ्तारी हो सकती है. व्हाट्सएप पर तीन टिक आएंगे. इनमें से अगर 2 नीले और 1 लाल होता है तो सरकार आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.
ये भी पढ़ें
Job Hunt: नौकरी के चक्कर में मरघट तक पहुंच गया यह शख्स, जॉब के लिए कुछ भी करने को तैयार लोग