WhatsApp पर अब ले सकते हैं चैटिंग के साथ ही शॉपिंग के भी मजे, कंपनी ने जोड़ा ‘शॉपिंग बटन’
शॉपिंग बटन के जरिए यूजर्स वाट्सएप के बिजनेस अकाउंट्स का कैटलॉग एक क्लिक पर देख सकेंगे और आसानी से यह जान सकेंगे कौन सी कंपनी किन प्रॉडक्ट्स की बिक्री पेश कर रही है. अगर यूजर को कोई प्रॉडक्ट पसंद है तो वह चैट के जरिए उसे खरीद सकते हैं.
वाट्सएप पर अब चैटिंग के साथ ही शापिंग के भी मजे लिए जा सकते हैं. दरअसल कंपनी ने वाट्सएप पर शॉपिंग बटन को पूरी दुनिया में रोल आउट कर दिया है. इस शॉपिंग बटन के जरिए यूजर्स वाट्सएप के बिजनेस अकाउंट्स का कैटलॉग एक क्लिक पर देख सकेंगे और आसानी से यह जान सकेंगे कौन सी कंपनी किन प्रॉडक्ट्स की बिक्री पेश कर रही है. अगर यूजर को कोई प्रॉडक्ट पसंद है तो वह चैट के जरिए उसे खरीद सकते हैं.
बिजनेस के अपने एक कैटलॉग की मिलेगी जानकारी
कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अब स्टोरफ्रंट आइकॉन के रूप में दिखने वाले शॉपिंग बटन पर नजर पड़ते ही उन्हे पता चल जाएगा कि बिजनेस का अपना एक कैटलॉग है, जिससे वे प्रॉडक्ट्स को ब्राउज कर सकते हैं और सिर्फ एक बटन को दबाने के साथ ही किसी चीज को लेकर अपनी बात आगे बढ़ा सकते हैं. गौरतलब है कि शापिंग बटन आइकन, वॉइस कॉल बटन की जगह दिया गया है. शॉपिंग बटन साइट से बिजनेस करने वाले लगों को अपने उत्पादों को बढ़ाने की सुविधा मिलेगी और उनके प्रॉडक्ट्स की सेल भी बढ़ जाएगी. कंपनी के मुताबिक जल्द ही ऐप में ऐड टू कार्ट और चेक आउट बटन भी शामिल किए जाएंगे.
पहले भी वाट्सएप में जोड़े गए थे कुछ फीचर्स
इससे पहले भी वाट्सएप ने कुछ और फीचर्स जोड़े थे. हाल ही में कंपनी ने यूजर्स के लिए वाट्सएप पे फीचर रोल आउट किया था. इस फीचर को साल 2018 में बीटा यूजर्स के साथ हुई टेस्टिंग के बाद भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है. इसके जरिए यूजर्स चैटिंग के साथ पेमेंट भी कर सकेंगे. बता दें कि NPCI ने इसके लिए एक सीमा भी तय की हुई है. इसके फर्स्ट सेगमेंट में NPCI ने 2 करोड़ यूजर्स को कैप सेट किया है जबकि भारत में वाट्सएप के तकरीबन 40 करोड़ यूजर्स हैं.
ये भी पढ़ें
बैंक खाते को आधार से जोड़ना है जरूरी, ऐसे ऑनलाइन पता करें अकाउंट लिंक है या नहीं