WhatsApp India Head Resigns: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप इंडिया के प्रमुख रहे अभिजीत बोस और मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर राजीव अग्रवाल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इन दोनों अधिकारियों के इस्तीफे के बाद अब शिवनाथ ठुकराल को अब व्हाट्सएप इंडिया समेत मेटा के सभी प्लेटफार्म के डायरेक्टर पद पर फिलहाल नियुक्त कर दिया गया है. इससे पहले वह व्हाट्सएप इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डिपार्टमेंट के हेड थे. हाल ही में व्हाट्सएप और फेसबुक की पेमेंट कंपनी मेटा ने हाल ही अपने 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा इंडिया (Meta India) के भारत प्रमुख अजीत मोहन (Meta India Head Ajit Mohan) ने इस महीने की शुरुआत में ही इस्तीफे का ऐलान कर दिया था.
WhatsApp हेड ने कही यह बात
अभिजीत बोस के इस्तीफे के बारे में जानकारी देते हुए व्हाट्सएप के हेड Will Cathcart ने एक बयान में कहा कि मैं अभिजीत बोस का व्हाट्सएप की तरफ से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्होंने पहले व्हाट्सएप इंडिया हेड के तौर पर बेहद शानदार सर्विसेज दी है. उन्होंने हमारी सर्विसेज को लोगों तक बेहतर ढंग से पहुंचाने की कोशिश की है. इससे देशभर के करोड़ों लोगों और बिजनेस को फायदा मिला है. व्हाट्सएप इंडिया आगे भी भारत में बिजनेस को बढ़ाने के लिए काम करता रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही व्हाट्सएप इंडिया हेड की नियुक्ति की जाएगी.
राजीव अग्रवाल ने क्यों दिया इस्तीफा
अभिजीत बोस के इस्तीफे के बाद उनकी आगे क्या प्लानिंग है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर राजीव अग्रवाल के बारे में कंपनी ने बताया कै कि उन्होंने किसी बेहतर मौके की तलाश में इस्तीफा दिया है. इसके साथ ही व्हाट्सएप इंडिया ने दोनों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
फेसबुक इंडिया हेड ने भी हाल ही में दिया इस्तीफा
इससे पहले (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा इंडिया (Meta India) के भारत के हेड अजीत मोहन (Meta India Head Ajit Mohan) ने भी 3 नवंबर 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट (Social Media Platform Snapchat) से जुड़ने जा रहे हैं. मोहन एशिया-प्रशांत के प्रमुख के रूप में काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-
रुपए-पैसे के हिसाब में बच्चे बन जाएंगे बड़ों के ''गुरु'', RBI का ये प्लान बड़े काम का है