Whatsapp: अब इन फोनों पर बंद होगी जाएगी व्हाट्सऐप की ये सेवाएं, अलर्ट हुआ जारी
Whatsapp ने आपके कई तरह के कामों को आसान बना दिया है. अपने यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए व्हाट्सऐप कई बार अपनी ऐप को अपडेट कर चुका है.
Whatsapp To Stop Working On Phone : देश और दुनिया में आज हर दूसरा व्यक्ति मोबाइल पर निर्भर हो गया है. मोबाइल से जुड़े सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) से बड़ी खबर सामने आ रही है. इस बारे में व्हाट्सऐप ने अपने यूजरो को जानकारी दें दी है. अब कुछ खास फ़ोन पर व्हाट्सऐप अपनी सेवाएं बंद कर रहा है. आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ऐप के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स मौजूद हैं.
ये मिलती है सुविधा
इस एप पर आप एक स्थान से दुनिया के किसी भी दूसरे स्थान तक वॉइस कॉल से बात करते है. साथ ही दूर बैठे किसी भी व्यक्ति से वीडियो कॉल पर एक दूसरे को देख और सुन सकते हैं. और सन्देश को भी भेज पाते है. आपके कई तरह के कामों को Whatsapp ने आसान बना दिया है. इससे आपके काम जल्द हो जाते है. अपने यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए व्हाट्सऐप द्वारा कई बार अपनी ऐप को अपडेट कर चुका है. जिससे वह अपने यूजर्स को बेहतर सेवाएं दें सकें.
इन फोनों पर सुविधा होगी बंद
व्हाट्सऐप द्वारा आईफोन और एंड्रॉइड (Iphone and Android) यूजर्स को पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि व्हाट्सऐप की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार 24 अक्टूबर से आईफोन के यूजर्स के पास iOS 12 या उसके बाद के वर्जन के डिवाइस हैं तो वे उसकी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
एंड्रॉइड यूजर भी रहे अलर्ट
वहीं दूसरी ओर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी अलर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉइड 4.1 या उसके पहले के वरिएंट्स के डिवाइस वाले यूजर्स भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. ऐसे में यदि आप भी आईफोन के iOS 10 और iOS 11 के यूजर्स हैं तो तुरंत अपने डिवाइस को अपडेट करा लें.
ये भी पढ़ें -