WhatsApp UPI Payment: वॉट्सऐप (WhatsApp) ने UPI पेमेंट को पॉपुलर बनाने के लिए कई बार जानकारी दी है और कंपनी के जरिए पेमेंट करने वाले ग्राहकों की संख्या में इजाफा भी हुआ है. देश में UPI पेमेंट में वॉट्सऐप टॉप-10 पेमेंट एप्स की सूची में अभी नहीं है और लोग फिलहाल इसे चैट, वीडियो और फोटोज के लिए ही ज्यादा यूज कर रहे हैं. वॉट्सऐप का लक्ष्य है कि वो भारत में अपने ग्राहकों को बढ़ा सके. बता दें कि UPI पेमेंट में अभी PhonePe सबसे बड़ा ऐप है जिसके भारत में करोड़ों ग्राहक हैं. 


WhatsAPP के कैमरा के जरिए होता है क्यूआरकोड स्कैन
UPI पेमेंट की प्रोसेस के तहत आप लोकल स्टोर्स में UPI QR कोड स्कैन करके वॉट्सऐप के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. यूजर्स वॉट्सऐप में चैट से पहले कैमरा आइकन पर टैप करें. कैमरा आइकन पर टैप करते ही कैमरा ओपन होगा और यूजर्स किसी भी UPI QR कोड को स्कैन कर सकते हैं. पेमेंट पूरा होते ही इसका मैसेज भी उसके वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट पर ऑटोमैटिकली चला जाएगा.


वॉट्सऐप पर पेमेंट होगा बिलकुल सिक्योर
वॉट्सऐप ने दावा किया है कि ये फीचर पूरी तरह सुरक्षित है और वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए सेफ्टी के मोर्चे पर कोई समझौता स्वीकार नहीं करता. यहां पर आप स्टेप-बाई-स्टेप वॉट्सऐप के जरिए यूपीआई कोड स्कैन करके पेमेंट का तरीका जान सकते हैं. 


यहां जानें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस
वॉट्सऐप पर जाकर कैमरा को ओपन करें.
अब कैमरा के स्कैन आईकन से UPI QR कोड को स्कैन करें.
अब पेमेंट कर सकते हैं अगर आपका अकाउंट वॉट्सऐप नंबर से लिंक्ड है.
अगर अकाउंट लिंक नहीं है तो पहले उसे लिंक करना जरूरी होगा. 


ये भी पढ़ें


RIL Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज-अपोलो के कंसोर्शियम ने Boots के लिए लगाई पांच अरब पाउंड की बोली 


Bio Economy: PM मोदी ने बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो में कहा- भारत की बायो इकोनॉमी 8 सालों में 8 गुना स्पीड से बढ़ी, जानें इसे