नई दिल्लीः अपना घर बनाना हर किसी का सपना होता है. कई बार लोगों के पास इतना पैसा नहीं होता कि वे एक बार में घर खरीद सकें. इसके लिए वे होम लोन का सहारा लेते हैं. देश की अधिकतर सरकारी और निजी बैंक होम लोन उपलब्ध कराती हैं. सभी बैंकों के होम लोन की प्रोसेस और ब्याज दर अलग-अलग होती है. अगर आप इन दिनों होम लोन के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको ऐसी बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जो 7 प्रतिशत से कम ब्याज दरों पर होम लोन उपलब्ध करा रही हैं. इनमें देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) भी शामिल है. हालांकि कई बैंकों में लोन की राशि के हिसाब से ब्याज दरों में बदलाव आ जाता है.
कोटक महिंद्रा बैंक और सिटी बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक और सिटी बैंक होम लोन पर सबसे कम 6.75 प्रतिशत ब्याज ले रही हैं. कोटक महिंद्रा में 0.50% प्रोसेसिंग फीस भी इसमें जुड़ जाती है. वहीं सिटी बैंक की प्रोसेसिंग फीस 10,000 रुपए है. ज्यादा जानकारी के लिए आप इन बैंकों की नजदीकी शाखाओं में भी जा सकते हैं.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में होम लोन पर 6.80 प्रतिशत ब्याज दर है. वहीं इसकी प्रोसेसिंग फीस 5000 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक हो सकती है. आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर भी इस संबंध में ज्यादा डिटेल हासिल कर सकते हैं.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया
इन तीनों बैंकों में होम लोन पर ब्याज दर 6.85 प्रतिशत है. अगर प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में 8500-25,000 रुपए है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) में प्रोसेसिंग फीस 20,000 रुपए और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में यह फीस 1500-20,000 रुपए हो सकती है. इन बैंकों के कस्टमर केयर पर बात करके आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी मिल सकती है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई, एक्सिस, केनरा, पंजाब एंड सिंध बैंक
देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक बैंकों में शुमार एसबीआई (SBI) समेत HDFC, ICICI, Axis, Canara, Punjab and sind Bank बैंकों में होम लोन पर ब्याज दर 6.90 प्रतिशत है. हालांकि इन सभी की प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग है. इतना ही नहीं इन सभी बैंकों की लोन प्रोसेसिंग में भी काफी अंतर देखा जा सकता है. नजदीकी शाखाओं में जाकर आप इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Home loan के लिए कौन सी बैंक है ‘बेस्ट’, इन बैंकों की ब्याज दर सबसे कम
एबीपी न्यूज़
Updated at:
12 Dec 2020 10:05 PM (IST)
वर्तमान समय में डिजिटल प्रक्रियाओं से होम लोन के लिए आवेदन करना आसान हो गया है. इसके लिए आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को तैयार रखना होगा, ताकि आवेदन सही तरह से हो सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -