एक्सप्लोरर
Advertisement
हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय इन बातों पर जरूर करें गौर
अगर आप भी कोई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की योजना बना रहे हैं तो कुछ बातों पर गौर करना जरूरी है.
नई दिल्लीः हेल्थ इंश्योरेंस हर किसी के लिए जरूरी होता है. ये ना सिर्फ फाइनेंशियल प्लानिंग में मदद करता है बल्कि ये आपको सेहत पर खर्च होने वाले मंहगे ट्रीटमेंट से भी बचा सकता है. चलिए जानते हैं हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय किन बातों पर गौर करें.
- हेल्थ इंश्योरेंस को सिर्फ बीमार व्यक्ति और बीमारी से जोड़कर ना देखें. ये जरूरी नहीं कि आज आप हेल्दी हैं तो कल आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ सकती है. कोई दुर्घटना भी हेल्थ इंश्योरेंस में कवर होती है. ऐसे में इसमें निवेश करना जरूरी है. लेकिन सही हेल्थ इंश्योरेंस का चुनाव करें. जिसमें दुर्घटना और आम बीमारियों के साथ-साथ किडनी, लीवर, हार्ट और कैंसर से जुड़ी बीमारियां शामिल हो.
- अपने प्लान की लीमिट और सब लीमिट जरूर पता करें. सब लीमिट में अस्पताल का कमरा या दवाओं का खर्च या अस्प्ताल में भर्ती होने के दिन इत्यादि शामिल है. ऐसा ना हो कि हेल्थ इंश्योरेंस आपकी जेब पर भारी पड़ जाए.
- कई हेल्थ इंश्योरेंस में पहले से हो रखी बीमारियां नहीं जोड़ी जाती. ऐसे में आप ये ध्यान रखें आपको जो भी बीमारियां हैं वो आपके हेल्थ इंश्योरेंस में कवर हो रही हैं या नहीं.
- हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले अन्य हेल्थ इंश्योरेंस से तुलना जरूर करें. सिर्फ एक ही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर यकीन ना करें. आप ऑनलाइन या अन्य कंपनियों के बारे में जांच और रिव्यू लें.
- ये भी सुनिश्चित करें कि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में कैशलेस पेमेंट और री-इंबर्समेंट की सुविधा हो. इससे आप अपने मन मुताबिक अस्पताल में इलाज करवा सकते है.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अंशु पांडेयCounseling Psychologist
Opinion