IT, बीपीओ, FMCG जैसे सेक्टर्स में व्हाइट कॉलर जॉब्स घटी, पिछले साल के मुकाबले सितंबर में 8.6 फीसदी कम हायरिंग
White-Collar Jobs Hiring: आईटी सेक्टर के साथ बीपीओ और एफएमसीजी सेक्टर के लिए निगेटिव ट्रेंड के चलते इन सेक्टर्स में नए रोजगार लेने वालों की संख्या घटी है.
White-Collar Jobs: व्हाइट कॉलर जॉब्स की हायरिंग में साल दर साल आधार पर बड़ी गिरावट देखी जा रही है. देश में सितंबर में व्हाइट कॉलर जॉब्स हायरिंग में पिछले साल के मुकाबले 8.6 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई है. ये गिरावट खास तौर पर आईटी, बीपीओ/ITES और एफएमसीजी सेक्टर में देखी गई. नौकरी डॉटकॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये आंकड़ा सामने आया है.
जॉब पोस्टिंग में हुआ इजाफा
हालांकि जॉब पोस्टिंग के आंकड़े देखें तो महीना दर महीना इसमें करीब 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वैश्विक चिंताओं के कारण आईटी सेक्टर को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि बैंकिंग सेक्टर में मजबूत ग्रोथ देखी जा रही है. आईटी सेक्टर के साथ बीपीओ और एफएमसीजी सेक्टर के लिए निगेटिव ट्रेंड देखा जा रहा है और इन सेक्टर्स में नए रोजगार लेने वालों की संख्या घटी है.
कुल 8.6 फीसदी की गिरावट के साथ व्हाइट कॉलर जॉब पोस्टिंग्स हुईं कम
सितंबर में 2835 व्हाइट कॉलर जॉब पोस्टिंग्स देखी गई जबकि इससे पिछले साल यानी सितंबर 2022 में कुल 3103 जॉब पोस्टिंग्स देखी गई थीं. इस तरह ये कुल 8.6 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है. नौकरी डॉटकॉम के मंथली 'नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स' के डेटा विश्लेषण के मुताबिक ये जानकारी मिली है.
रिपोर्ट से इस बात का भी पता चला है कि आईटी सेक्टर लगातार ग्लोबल चिंताओं से जूझ रहा है और बीते कुछ महीनों में इसकी कंपनियों में हायरिंग की संख्या कम हुई है. नौकरी डॉटकॉम के सर्वे के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि के दौरान आईटीईएस और बीपीओ सेक्टर की ग्रोथ में 25 फीसदी की गिरावट देखी गई जबकि एफएमसीजी सेक्टर में 23 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
रिपोर्ट के कुछ खास पहलू जानें
बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, इंश्योरेंस और हेल्थकेयर सेक्टर ने 7 फीसदी की सालाना ग्रोथ सितंबर में दर्ज की है जिसमें से भी ब्रांच मैनेजर्स और फाइनेंशियल कंसल्टेंट रोल के लिए सबसे ज्यादा डिमांड दर्ज की गई है.
ऑयल एंड गैस सेक्टर में इससे पिछले साल के सितंबर के मुकाबले 6 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है.
हॉस्पिटेलिटी और ट्रेवल इंडस्ट्री ने सर्वाधिक ग्रोथ देखी है और इसके पीछे सोलो ट्रैवलर्स के साथ परिवार के साथ बाहर घूमने जाने वालों की संख्या में हुआ इजाफा बड़ी वजह है.
एरिया के तहत कैसे रही जॉब हायरिंग की तस्वीर
वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर में क्रमशः 4 फीसदी, 3 फीसदी और 2 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है और पिछले साल के सितंबर के मुकाबले ये शहर जॉब पोस्टिंग के मामले में ज्यादा आगे नहीं रहे हैं. बल्कि खास बात ये है कि मेट्रो शहरों के मुकाबले नॉन-मेट्रो शहरों में जॉब पोस्टिंग्स में ज्यादा बढ़त दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा हायरिंग वाले शहर की बात करें तो मुंबई में सबसे ज्यादा जॉब पोस्टिंग देखी गईं और इनमें भी रेस्टोरेंट मैनेजर और गेस्ट सर्विसेज के लिए सर्वाधिक डिमांड देखी गई.
ये भी पढ़ें