Jobs: 2023 में व्हाइट कॉलर जॉब पाना हुआ मुश्किल, हाइरिंग में आई 6 फीसदी की कमी, जानें क्या है कारण
Hiring 2023: 2023 में देश में व्हाइट कॉलर जॉब्स की भर्तियों में गिरावट देखने को मिली है. जानते हैं इसके पीछे के कारण के बारे में.
White Collar Jobs Hiring in 2023: साल 2023 में व्हाइट कॉलर जॉब पाना मुश्किल हो गया है. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म Naukri.com ने देश में व्हाइट कॉलर जॉब के हाइरिंग के आंकड़े जुटाए हैं. इसके मुताबिक भारत में साल 2023 में व्हाइट कॉलर जॉब की हाइरिंग में 6 फीसदी की कमी देखी गई है और IT, रिटेल, BPO, एजुकेशन, FMCG, हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में नौकरियां घटी हैं.
वैश्विक आर्थिक संकट, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण व्हाइट कॉलर जॉब की संख्या में गिरावट आई है. हालांकि इन ग्लोबल अनिश्चितताओं के बावजूद भी इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑयल और गैस, रियल एस्टेट, पॉवर, ट्रैवल आदि के क्षेत्रों में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई है और ऐसे में इसका असर हाइरिंग के आंकड़ों पर दिख रहा है. इन सभी सेक्टर में 2023 में डबल डिजिट में नई भर्तियां की गई हैं.
कैसा रहेगा 2024 में हाल?
इकोनॉमिक टाइम्स से व्हाइट कॉलर जॉब के बारे में बात करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनवीस ने कहा कि अगले साल व्हाइट कॉलर जॉब की संख्या में बढ़त दर्ज की जा सकती है, लेकिन कंपनियां पूरी सतर्कता के साथ ही नई भर्तियां करेंगी. इसके साथ ही 2023 में कम भर्ती की वजह से स्किल की कमी, बिजनेस ग्रोथ और जीडीपी के बेहतर आंकड़े देश में व्हाइट कॉलर जॉब की संख्या में बढ़ोतरी का कारण बनेंगे. BFSI और FMCG कंपनियों में हाइरिंग की प्रक्रिया में ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी.
आईटी सेक्टर का कैसा रहेगा हाल?
Naukri.com के डाटा के मुताबिक 2023 आईटी सेक्टर के लिए बहुत अच्छा साबित नहीं हुआ है क्योंकि इस साल भर्तियों में 29 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं साल 2022 में आईटी क्षेत्र में हाइरिंग में 7 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया था. इस डाटा में कैंपस प्लेसमेंट, Gig हाइरिंग जैसे भर्तियों को शामिल नहीं किया गया है.
इन क्षेत्रों में 2024 में ज्यादा नौकरियों की उम्मीद-
Naukri.com के आकड़ों के मुताबिक नए साल में जहां आईटी सेक्टर में हाइरिंग में गिरावट देखी जा सकती है, वहीं एविएशन, टेलीकॉम, लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में नौकरियों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली/NCR, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में नई भर्तियों में गिरावट देखी गई है, वहीं अहमदाबाद, वडोदरा और जयपुर में नौकरियों की संख्या में इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें-