नई दिल्ली: बच्चों को ऑनलाइन कोडिंग की शिक्षा देने वाली कंपनी व्हाइटहैट जूनियर वर्ल्ड वाइड एक्सपेंशन कैंपेन के तहत गैर अंग्रेजी भाषी देशों ब्राजील और मैक्सिको में प्रवेश करेगी और गणित की कक्षाओं की शुरूआत करेगी. कंपनी ने बताया कि विस्तार योजनाओं के तहत वह अगले तीन सालों में एक लाख महिला शिक्षकों को भर्ती करेगी.


इन देशों में मिली सफलता
व्हाइटहैड जूनियर के सीईओ करण बजाज ने कहा कि मुश्किल से दो साल पुराने ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म को भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त सफलता मिली है, जिसमें करीब 1.5 लाख स्टूडेंट्स 11,000 टीचर्स और कुल मिला कर करीब 40,000 कक्षाओं में शिक्षित प्रशिक्षित किए जाते हैं. ये स्टूडेंट्स फीस देने वाले होते हैं.


'एक लाख महिला टीचर्स को मिलेगी नौकरी'
उन्होंने कहा, "हम अगले महीने गणित की कक्षाएं शुरू कर रहे हैं." साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी प्रत्येक छात्र पर सीधे ध्यान देने के टीचिंग मॉडल का इस्तेमाल करेगी और इससे भारत में अगले तीन सालों के दौरान एक लाख टीचर्स की नौकरियां तैयार होंगी और ये सभी महिलाओं के लिए होंगी.


'अच्छी कमाई कर सकेंगे टीचर्स'
उन्होंने कहा कि टीचर्स अपने घर से और अपनी सुविधा के समय के अनुसार अच्छी कमाई कर सकेंगे. फीस देने वाले छात्रों में 70 प्रतिशत भारत से हैं और शेष अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों से हैं.


ये भी पढ़ें


PPF खाते के इनएक्टिव होने पर नहीं मिलते ये फायदे, यह है दोबारा शुरू करने का प्रोसेस

बड़ी रकम के लेनदेन की सुविधा RGTS अब 24 घंटे के लिए उपलब्ध, चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हुआ भारत