Digital Bharat Fund: व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया डिजिटल भारत फंड,100 रुपये के SIP से कर सकते हैं निवेश
WhiteOak Capital Mutual Fund: व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड का डिजिटल भारत फंड टेक्नोलॉजी बेस्ड ऐसी न्यू एज बिजनेस से जुड़ी कंपनियों में निवेश करेगी.
WhiteOak Capital Digital Bharat Fund: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में पिछले 3 से 4 सालों में टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी न्यू एज बिजनेस (New Age Business) से लेकर फिनटेक कंपनियों (Fintech Companies) का बोलबाला बढ़ा है और कई कंपनियां बाजार में दस्तक देने की तैयारी में भी है. ऐसे में टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों में निवेशकों को एक्सपोजर देने और निवेश का उन्हें विकल्प प्रदान करने के लिए व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड ( WhiteOak Capital Mutal Fund) ने डिजिटल भारत फंड (Digital Bharat Fund) लॉन्च किया है.
व्हाइटओक कैपिटल का डिजिटल भारत फंड
व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड के मुताबिक व्हाइटओक कैपिटल डिजिटल भारत फंड का एनएफओ (NFO) 20 सितंबर 2024 को खुलेगा और निवेशक 4 अक्टूबर 2024 स्कीम में आवेदन कर सकेंगे. ये एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो टेक्नोलॉजी और टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों में निवेश करेगी. स्कीम में निवेश का मकसद टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनियों में इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर लंबी अवधि में निवेशकों की पूंजी में इजाफा करना है.
100 रुपये का एसआईपी संभव
व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड के मुताबिक डिजिटल भारत फंड में रेगुलेटर प्लान के साथ डायरेक्ट प्लान में ग्रोथ ऑप्शन का विकल्प होगा. निवेशक एकमुश्त कम से कम 500 रुपये और 1 रुपये के मल्टीपल्स में इसके ऊपर निवेश कर सकते हैं. एसआईपी के जरिए स्कीम में वीकली, फोर्टनाइटली और मंथली फ्रीक्वेंसी वाले एसआईपी में कम से कम 100 रुपये के निवेश का विकल्प होगा. तिमाही एसआईपी में कम से कम 500 रुपये निवेश करना होगा. जो निवेशक वीकली फोर्टनाइटली और मंथली फ्रीक्वेंसी वाले एसआईपी चुनते हैं उन्हें कम से कम 6 एसआईपी किस्त और तिमाही निवेश करने वालों को कम से कम 4 एसआईपी किस्त जमा करना होगा.
वेल्थ जेनरेशन पर फोकस
डिजिटल भारत फंड के लॉन्च पर व्हाइटओक कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के सीईओ आशीष सोमैय्या ने कहा, हमनें बीएफएसआई (BFSI), फार्मा (Pharma) और स्पेशल ऑपर्च्युनिटी फंड्स लेकर आए जो तब काउंटर-सिकलिकल थे और इन स्कीम्स ने आउटपरफॉर्म किया है. अब हम डिजिटल भारत फंड लॉन्च कर रहे हैं जो लंबी अवधि तक चलने वाला फंड है. व्हाइटओक कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर रमेश मंत्री ने कहा, क्लाउड कम्यूटिंग, डेटा एनालटिक्स और ऑटोमेशन हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देते हुए डिजिटल भारत के विजन में अपना योगदान दे रहा है. व्हाइटओक कैपिटल का डिजिटल भारत फंड, टेक्नोलॉजी और न्यू एज बिजनेस में निवेश कर लंबी अवधि में वेल्थ जेनरेशन पर फोकस करना चाहता है.
ये भी पढ़ें