WhiteOak Capital Mutual Fund: बाजार में अस्थिरता के माहौल को भूनाने के लिए व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड ने व्हाइटओक कैपिटल स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड (WhiteOak Capital Special Opportunities Fund) को लॉन्च किया है. ये ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जिसका एनएफओ 15 मई 2024 से लेकर 29 मई 2024 तक निवेशकों के आवेदन करने के लिए खुला रहेगा.
लंबी अवधि में निवेश से होगा लाभ
व्हाइटओक कैपिटल स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड का मकसद कॉरपोरेट रिस्ट्रक्चरिंग जिसमें अधिग्रहण और विलय शामिल है, इसके अलावा सरकार की पॉलिसी या रेग्यूलेटरी बदलाव, टेक्नोलॉजी के नेतृत्व में डिसरप्शन और इंनोवेशन, नए ट्रेड, नए और उभरते हुए सेक्टर्स, कंपनी या सेक्टर्स जो यूनिक चुनौतियों का सामना कर रही हो ऐसे कंपनियों में निवेश कर लंबी अवधि में पूंजी निर्माण करना है. इस स्कीम को S&P BSE 500 TRI इंडेक्स के साथ बेंचमार्क किया गया है.
निवेश के लिए खास मौकों की पहचान
व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड का स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड बाजार के समझने से पहले ही ऐसे खास मौकों को एडवांस में पहचान कर उसे भूनाने की कोशिश करेगा. इसमें बेहद ध्यान पूर्वक स्टॉक्स को चूना जाएगा और इसी थीम में बैलेंस इंवेस्टमेंट स्ट्रैटजी को ध्यान में रखते हुए डायवर्सिफायड पोर्टफोलियो तैयार किया जाएगा. इसमें ऐसी खबरें, इंवेट्स, हालात पर फोकस किया जाएगा जो स्टॉक, सेक्टर या अर्थव्यवस्था को प्रभावित करता हो. जो लोग बाजार में उतार चढ़ाव को समझते हैं और उसे लेकर आश्वस्त है उनके लिए इस फंड में निवेश एक बेहतर विकल्प प्रदान कर रहा है.
बाजार हमेशा हेगा इंवेटफुल
व्हाइटओक कैपिटल एसेट मैनेजमेंट के सीईओ आशीष सोमैय्या ने इस एनएफओ पर कहा, विस्टन चर्चिल ने कहा था कभी भी अच्छे क्राइसिस को बेकार नहीं जाने दो. उन्होंने कहा, यही सिद्धांत स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड के हृ्दय में है. आशीष सोमैय्या ने कहा, इक्विटी मार्केट पहले भी बेहद इंवेटफुल रहा है और आगे भी इवेंटफुल रहेगा. जरूरी ऐसे हालात को समझना और उनकी पहचान करना है. पक्ष में हालात नहीं होने के चलते या कोई नए डेवलपमेंट के चलते किसी शेयर का मौजूदा प्राइस उसके फेयर वैल्यू से कम हो. ऐसे ही मौके पर स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड का एक्टिव मैनेजमेंट बॉटम-आउट स्टॉक सलेक्शन और उसका मजबूत रिसर्च महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.
ये भी पढ़ें
GDP Data: एशियन पेंट्स के सीईओ अमित सिंगल बोले, नहीं पता कैसे आ रहा जीडीपी के ग्रोथ का आंकड़ा?