WhiteOak Capital: व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड का नया फंड ऑफर, इतने दिन तक मिलने वाला है मौका
WhiteOak Capital MF NFO: व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड का यह नया फंड ऑफर इसी सप्ताह लॉन्च हो रहा है. यह फंड लार्ज और मिड कैप पर फोक्स्ड रहने वाला है...
व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड जल्द ही नया फंड ऑफर यानी एनएफओ लेकर आ रही है. यह फंड लार्ज कैप और मिड कैप पर फोकस्ड रहने वाला है. इसे व्हाइटओक कैपिटल लार्ज एंड मिड कैप फंड का नाम दिया गया है. कंपनी ने इस नए एनएफओ को लॉन्च करने की घोषणा बुधवार को की.
1 दिसंबर को ओपन होगा एनएफओ
व्हाइटओक कैपिटल एमएफ ने बताया कि NFO 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक खुला रहेगा. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो लार्ज कैप और मिड कैप दोनों स्टॉक्स में निवेश पर फोकस्ड है. इसका मतलब हुआ कि व्हाइटओक कैपिटल लार्ज एंड मिड कैप फंड मुख्य रूप से लार्ज और मिड कैप स्टॉक्स में निवेश करेगा, जिसका उद्देश्य बॉटम-अप स्टॉक सिलेक्शन पर ध्यान केंद्रित करके हाई एक्टिव शेयर के साथ एक फैक्टर डायवर्सिफाइड बैलेंस्ड पोर्टफोलियो तैयार करना है.
इस तरह से होगा फंड का आवंटन
बाजार नियामक सेबी के दिशानिर्देशों के अनुसार, इस फंड को लार्ज कैप और मिड कैप शेयरों के बीच आवंटन में संतुलन बनाना होगा. आवंटन का रेंज 40 फीसदी से 60 फीसदी के बीच में रह सकता है. परिस्थितियों के हिसाब से फंड कुछ हिस्सा स्मॉल कैप में भी लगा सकेगा. हालांकि यह हिस्सा 10 पर्सेंट से ज्यादा नहीं हो सकता है.
शानदार हो रही है शुरुआत
व्हाइटओक कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के CEO आशीष पी. सोमैया का एनएफओ के बारे में कहना है, 2022 के मध्य से, व्हाइटओक कैपिटल AMC में हमारा ध्यान जानबूझकर बैक-टू-बैक NFO लॉन्च करने और संपूर्ण उत्पाद प्राप्त करने पर रहा है, विशेष रूप से निवेशकों और सलाहकारों द्वारा पसंद की जाने वाली प्रमुख श्रेणियों में. इंडस्ट्री बहुत ही मेरिटोक्रेटिक हो गई है और इसलिए यह जरूरी है कि बड़े NFO कैंपेन को आगे बढ़ाने की कोशिश करने के बजाय, हम सिर्फ उत्पादों को स्थान दें और वे एक ट्रैक रिकॉर्ड बनाना शुरू करें और उनके पोर्टफोलियो, ट्रैक रिकॉर्ड और NAV हमारे कौशल को परखने के लिए हर किसी के लिए उपलब्ध हों. अब तक हमने जो भी फंड्स बनाए हैं, उनकी शुरुआत शानदार रही है और हमें निवेशकों व इंडस्ट्री के प्रतिभागियों से समान रूप से काफी सराहना मिल रही है.
इनके हाथों में फंड का प्रबंधन
व्हाइटओक कैपिटल लार्ज एंड मिड कैप फंड का प्राथमिक उद्देश्य लार्ज और मिड-कैप कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से संबंधित उपकरणों के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करना वच उनका प्रबंधन करके दीर्घकालिक कैपिटल अप्रिसिएशन पाना है. इस स्कीम को S&P BSE 250 लार्ज मिडकैप TRI के मुकाबले बेंचमार्क किया जाएगा. फंड का प्रबंधन रमेश मंत्री (इक्विटी), तृप्ति अग्रवाल (सहायक फंड मैनेजर), पीयूष बरनवाल (ऋण/डेट) और शरिक मर्चेंट (विदेशी निवेश) के द्वारा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें: वारंटी लें या खरीदें इंश्योरेंस? जानें किसके साथ आपको मिलता है ज्यादा फायदा