Apartments Price in Noida: देश भर में रियल एस्टेट सेक्टर के अच्छे दिन आ गए हैं. कोविड 19 में लगे झटके से उबरकर अब प्रॉपर्टी मार्केट गुलजार हो चुका है. कोरोना महामारी के बाद लोगों को बड़े घरों की जरूरत महसूस होने लगी थी. इसका असर लग्जरी अपार्टमेंट की बढ़ी हुई बिक्री में दिखाई दे रहा है. देश के सभी बड़े शहरों में महंगे घरों की डिमांड में उछाल आया है. उधर, अफोर्डेबल हाउसिंग सेक्टर नीचे की ओर जा रहा है. हालांकि, कुछ जगहों पर प्रॉपर्टी के रेट इतने ज्यादा हो गए हैं कि उन्हें देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. अब सोशल मीडिया पर भी इन महंगे मकानों पर चर्चा छिड़ी हुई है. लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर वो कौन लोग हैं, जो 15 करोड़ रुपये और 25 करोड़ रुपये के मकान खरीद रहे हैं. 


आम लोगों की पहुंच से दूर हो गए हैं फ्लैट के रेट 


दिल्ली एनसीआर भी प्रॉपर्टी रेट में उछाल से अछूता नहीं रह गया है. कई जगहों के दाम तो इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि आम लोगों की पकड़ से ही बाहर हो चुके हैं. इसी मसले पर कशिश छिब्बर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. विटी इंजीनियर नाम के हैंडल से आया यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. इसमें नोएडा के कुछ अंडर कंस्ट्रक्शन अपार्टमेंट दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो में बताया जा रहा है कि नोएडा में 4 बीएचके अपार्टमेंट 15 करोड़ रुपये और 6 बीएचके अपार्टमेंट 25 करोड़ रुपये की कीमत पर पहुंच गए हैं. आखिर इतने महंगे अपार्टमेंट खरीद कौन रहा है. 


इतने महंगे फ्लैट खरीदने वाले आखिर करते क्या होंगे


कशिश छिब्बर ने अपने वीडियो में कहा कि मैं कितनी भी नौकरियां बदल लूं, सेविंग करूं, इनवेस्टमेंट करूं या फिर ट्रेडिंग करूं मगर, अपना घर लेने का सपना पूरा नहीं कर पाउंगा. रियल एस्टेट की कीमतों को पंख लग गए हैं. अब मिडिल क्लास तो इन्हें खरीदने की हिम्मत नहीं कर सकता. इस वीडियो को कई लोगों ने पसंद किया है. उन्होंने भी मकानों की कीमत को लेकर अपने-अपने अनुभव शेयर किए हैं. उन्होंने वीडियो में कहा कि नोएडा सेक्टर 124 के एटीएस नाइटब्रिज में फ्लैट के रेट 15 करोड़ से 25 करोड़ रुपये तक हो गए हैं. मैं यह सोचकर परेशान हूं कि इतने महंगे फ्लैट खरीदने वाले आखिर करते क्या होंगे.


ये भी पढ़ें 


Budget 2024: हैदराबाद-बेंगलुरु जैसे शहर उम्मीद से देख रहे बजट की ओर, क्या वित्त मंत्री लेंगी HRA पर फैसला