(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Twitter CEO: कौन हैं ट्विटर की सीईओ बनने वाली लिंडा याकारिनो, Elon Musk सौंपेंगे कंपनी की कमान!
Twitter New CEO: ट्विटर सीईओ पद से एलन मस्क जल्द इस्तीफा दे देंगे. ऐसे में नए सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो को चुनने की चर्चा है.
Twitter New CEO: ट्विटर के नए सीईओ की तलाश पूरी होते हुए नजर आ रही है. एलन मस्क ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि ट्विटर का नया सीईओ मिल चुका है और वह 6 छफ्ते में काम शुरू कर देंगी. एलन मस्क ने ट्विटर की कमान एक महिला के हाथों में सौंपने की बात कही है. हालांकि एलन मस्क ने किसी भी नाम पर की चर्चा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि सीईओ की रेस में सबसे आगे एनबीसी यूनिवर्सल की प्रमुख लिंडा याकारिनो हैं.
वॉल्ट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है कि एलन मस्क ट्विटर पद से जल्द इस्तीफा दे देंगे और उनकी जगह पर लिंडा याकारिनों को सीईओ बनाए जाने के लिए चुना गया है. एलन मस्क चीफ एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर रहेंगे.
कौन हैं लिंडा याकारिनो
लिंडा याकारिनो साल 2011 से एनबीसी यूनिर्वसल के साथ जुड़ी हुई हैं. वह कंपनी की अध्यक्ष, ग्लोबल एड और साझेदारी के रूप में काम करती हैं. एनबीसी यूनिर्वसल में लिंडा याकारिनो टॉप एडवरटाइजिंग सेल एग्जीक्यूटिव हैं. इससे पहले लिंडा मनोरंजन और डिजिटल एड डिपॉर्टमेंट में भी काम किया था. वहीं टर्नर में भी लिंडा ने 19 साल तक काम किया है, जो कार्यकारी उपाध्यक्ष, सीईओ, विज्ञापन हेड और अधिग्रहण हेड के रूप में काम कर रही थी. उन्होने पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. यहां उन्होंने लिबरल आर्ट और टेली कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है.
ट्विटर का सीईओ बनने का सपना!
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में कहा गया है कि लिंडा याकारिनो ने कथित तौर पर अपने दोस्त से कहा था कि वह ट्विटर की सीईओ बनना चाहती हैं. वे कई बार एलन मस्क की नीतियों की तारीफ कर चुकी है और उनकी समर्थक हैं. ऐसे में कयास और तेज हैं कि एलन मस्क की अगली सीईओर लिंडा याकारिनो होगीं.
अक्टूबर में मस्क ने खरीदी थी कंपनी
एलन मस्क ने अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया था, जिसके बाद अग्रेसिव तरीके से उन्होंने कई बदलाव किए. ट्विटर के कर्मचारियों को निकालने से लेकर एलन मस्क ने ब्लू बैज टिक के लिए पैसे लेने आदि बदलाव किया है.
ये भी पढ़ें
Elon Musk: एलन मस्क छोड़ देंगे ट्विटर CEO का पद? एक महिला को बनाया जाएगा सीईओ