Neha Narkhede: देश की सबसे युवा सेल्फ-मेड बिजनेस वुमन आंत्रप्रेन्योर बनी नेहा नरखेड़े, अमीरों की लिस्ट में हुईं शामिल
Neha Narkhede को अमीर लोगों की लिस्ट में सबसे कम उम्र की सेल्फ-मेड वुमेन आंत्रप्रेन्योर के लिए नामित किया है. नेहा को देखें तो वह इस मुकाम पर किस तरह पहुंची हैं.
Neha Narkhede Net Worth: स्ट्रीमिंग डाटा टेक्नोलॉजी कंपनी कोन्फ़्लुएंट (Confluent) की को-फाउंडर नेहा नरखेड़े (Neha Narkhede) ने इन दिनों मीडिया में खूब सुर्खिया बटोर रही हैं. आपको बता दे कि आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (IIFL Wealth Hurun India Rich List)- 2022 को जारी कर दिया है. इस लिस्ट में पुणे की नेहा नरखेड़े को सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में युवा महिला का ख़िताब हासिल करके अपनी जगह बना चुकी है.
नेहा नरखेड़े बनी वुमेन आंत्रप्रेन्योर
37 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी Neha Narkhede को अमीर लोगों की लिस्ट में सबसे कम उम्र की सेल्फ-मेड वुमेन आंत्रप्रेन्योर के लिए नामित किया गया है. नेहा नरखेड़े को देखें तो वह इस मुकाम पर किस तरह पहुंची हैं. नेहा नरखेड़े पुणे में पली-बढ़ीं है. अमेरिका के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस (Computer Science from Georgia Institute of Technology) की पढ़ाई की है. Confluent की स्थापना करने के अलावा, नेहा ओपन-सोर्स मैसेजिंग सिस्टम Apache Kafka की को-क्रिएटर भी हैं.
देखें कितनी है सम्पत्ति
आपको बता दे कि नेहा नरखेड़े आज कई टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए एक इंवेस्टर और एडवायजर के रूप में काम कर रही हैं. नेहा को हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List)में 336वां स्थान मिला है. बताया जा रहा है कि उनकी अनुमानित संपत्ति 4,700 करोड़ रुपये है.
बनाया सॉफ्टवेयर
वहीं, नेहा नरखेड़े ने अपनी कंपनी शुरू करने से पहले लिंक्डइन (LinkedIn) और ओरेकल (Oracle) में काम किया. जहां पर वह उस टीम का हिस्सा थीं, जिसने अपाचे काफ्का (Apache Kafka) सॉफ्टवेयर को डेवलप किया गया है. ये सॉफ्टवेयर लिंक्डइन को यूजर्स को एक पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस (Personalized Experience) मुहैया कराने में मदद करता है.
अमेरिका में पूरी की पढ़ाई
आंत्रप्रेन्योर नेहा ने अपनी टीम के साथ इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का फैसला किया है और 2014 में Confluent की स्थापना की है. नेहा नरखेड़े लगभग 15 साल पहले अमेरिका चली गईं और जॉर्जिया टेक से टेक्नोलॉजी में मास्टर्स ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ साइंस किया था. फोर्ब्स द्वारा कंपाइल्ड अमेरिका की सबसे अमीर सेल्फ-मेड वुमेन लिस्ट 2022 में नेहा को 57वें स्थान पर रखा है. उन्हें 2018 में फोर्ब्स द्वारा टेक में दुनिया की टॉप 50 महिलाओं में से एक नामित किया गया था.
ये भी पढ़ें