Nina Kothari Relation with Ambani Family: भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के लाइफस्टाइल के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. हालांकि रिलायंस फैमिली से जुड़े कुछ लोगों के बारे में आप नहीं जानते होंगे. नीना कोठारी भी इसी फैमिली से संबंधित हैं. नीना कोठारी ने बिजनेस की दुनिया में खुद की एक पहचान बनाई है, जो कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की अध्यक्ष हैं और करोड़ों का कारोबार संभालती हैं. इनकी कंपनी देश के साथ ही विदेशों में व्यापार करती है.
कौन हैं नीना कोठारी?
नीना कोठारी मुकेश अंबानी की बहन हैं, जो मीडिया से काफी दूर रहती है और कम फेमस हैं. वहीं उनके भाई मुकेश अंबानी के पास अरबों की दौलत है और वे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. अंबानी परिवार में जन्मी नीना कोठारी धीरूभाई अंबानी की बेटी हैं. एक एंटरप्रन्योर के रूप में इनका सफर 2003 में शुरू हुआ था. उस समय उन्होंने जावाग्रीन नामक एक कॉफी और फूड चेन कंपनी की स्थापना की थीं.
कैंसर से पति की मौत
जावाग्रीन का कारोबार अच्छा नहीं चला, लेकिन इसने नीना की कारोबार संभालने की क्षमता और भावना उभरकर सामने आई. नीना का जीवन काफी चुनौतियों भरा रहा है. साल 2015 के दौरान नीना कोठारी के पति की मौत कैंसर की वजह से हो गई थी. इसके बाद उन्होंने अपने दो बच्चों, अर्जुन और नयनतारा की परवरिश की. साथ ही उन्होंने पारिवारिक कारोबार कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की कमान संभाली.
पति के मौत के बाद बनी चेयरपर्सन
8 अप्रैल, 2015 को चेयरपर्सन के रूप में नीना कोठारी की नियुक्ति हुई. उन्होंने कारपोरेट जगत की चुनौतियों का सामना और कंपनी को बेहतर तरीके से संभाला. उन्होंने कंपनी को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाया और नई ऊंचाईयों पर ले गईं. एचसी कोठारी ग्रुप के एक प्रमुख उद्यम के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया. कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित है.
अन्य बिजनेस का भी विस्तार
चेयरपर्सन बनने के बाद नीना ने एचसी कोठारी समूह को अन्य कारोबार तक विस्तार किया. कोठारी ग्रुप के अन्य कारोबार कोठारी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड और कोठारी सेफ डिपॉजिट्स लिमिटेड पोर्टफोलियों में शामिल हैं.
लाइमलाइट से रहती हैं दूर और कुल इतनी संपत्ति
नीना कोठारी लाइमलाइट की दुनिया से काफी दूर रहती हैं. वे अंबानी परिवार के फंक्शन में शामिल होने के बाद भी मीडिया से दूरी बनाकर रखती हैं. उनकी तस्वीरें दुर्लभ हैं, और उनकी पब्लिक में मौजूदगी भी काफी कम रहती है. उनकी कुल संपत्ति 52.4 करोड़ रुपये से अधिक है.
क्या करते हैं इनके बच्चे
कोठारी के सबसे बड़े बेटे अर्जुन कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के एमडी हैं और अपनी मां के साथ उनकी पारिवारिक विरासत को बनाए रखने और विस्तार करने के लिए काम कर रहे हैं. दूसरी ओर, नीना की बेटी नयनतारा की शादी शमित भरतिया से हुई है, जो श्याम और शोभना भरतिया के बेटे और केके बिड़ला के पोते हैं. वहीं 2019 में अर्जुन की शादी मैरिको परिवार के राजेन और अंजलि मारीवाला की बेटी आनंदिता मारीवाला से हुई है.
ये भी पढ़ें
मार्क जुकरबर्ग की सिक्योरिटी पर चौंकाने वाला खुलासा, तीन साल में करोड़ों डॉलर हुए खर्च