Mahendra Singh Dhoni Business: भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी केवल क्रिकेट को लेकर ही नहीं, बल्कि अपने कारोबार और अन्य कामों को लेकर भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. इन दिनों वे अपनी मदर-इन-लॉ को लेकर चर्चा में हैं, क्योंकि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एमएस धोनी के कारोबार को उनकी सास शीला सिंह संभाल रही हैं. 


शीला सिंह 800 करोड़ की कंपनी की मा​लकिन हैं. इनके पास करोड़ों की दौलत है. डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, शीला सिंह एमएस धोनी की फिल्म निर्माण कंपनी, धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की प्रमुख और सीईओ भी हैं. वह अपने बेटी और एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सिंह के साथ कारोबार को संभालती हैं. 


4 साल पहले खोली थी कंपनी 


वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी के पास कई कारोबार है, लेकिन उन्होंने चार साल पहले धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को खोला था. मां और बेटी ने इस कारोबार को आगे बढ़ाया है और 800 करोड़ रुपये की कंपनी बनाई है. साक्षी कथित तौर पर एमएस धोनी के स्वामित्व वाली कंपनी की प्रमुख शेयरधारक हैं.  


शीला सिंह पहली बार संभाल रहीं कारोबार 


एमएस धोनी की सास शीला सिंह पहली बार किसी कारोबार को संभाल रही हैं. इससे पहले वे एक हाउस वाइफ थीं. धोनी के फादर इन लॉ, उनके पिता पान सिंह के सहयोगी रहे हैं, जब दोनों एक निजी चाय की दुकान पर काम करते थे. 


धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तहत बनी हुई फिल्में 


एमएसधोनी प्रोडक्शंस' एलजीएम-लेट्स गेट मैरिड नाम से अभी एक फिल्म बना रही है. इससे पहले द लॉयन ऑफ द लॉयन का भी निर्माण किया गया था. गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी कई कारोबार में पार्टनर होने के साथ ही कुछ ब्रांड के एम्बेस्डर भी हैं. 


ये भी पढ़ें


Aadhar-Ration Card Linking: राशन कार्ड के साथ आधार को जोड़ने की बढ़ी मियाद, 30 सितंबर 2023 तक अब किया जा सकेगा लिंक