Highest Taxpayer in India: अंबानी-अडानी या टाटा-बिड़ला नहीं, ये शख्स देता है भारत में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स
Who pays the highest tax in India: भारत में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले इंसान का नाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. वह इंसान न तो मुकेश अंबानी हैं, न गौतम अडानी और न ही टाटा-बिड़ला...
देश में इनकम टैक्स रिटर्न भरने का सालाना महोत्सव जोरों पर है. अब इसकी डेडलाइन भी एकदम नजदीक आ चुकी है. बहुत सारे लोगों ने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर दिया होगा, या फिर भरने ही वाले होंगे. उनमें से कइयों ने सरकार के खजाने में टैक्स जमा किया होगा, जबकि ज्यादा हिस्सा निल आईटीआर भरने वालों का रहा होगा.
आपके भी मन में उठा होगा ये सवाल
रिटर्न भरे जाने के सीजन में हो सकता है आपके दिमाग में सवाल आया हो कि देश में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स आखिर कौन देता है? खूब संभव है कि आपने खुद ही अपने इस सवाल का जवाब भी दे दिया हो और सोच लिया हो कि अंबानी-अडानी या टाटा-बिड़ला... इनमें से ही कोई भारत का सबसे बड़ा टैक्सपेयर होगा. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो बिलकुल गलत सोचते हैं.
पिछले साल जमा किया इतना इनकम टैक्स
बात जब इंडिविजुअल इनकम टैक्स की आती है, तो कॉरपोरेट लीडर्स पर अन्य सेक्टर भारी पड़ जाते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भारत के सबसे बड़े टैक्सपेयर थे अक्षय कुमार. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने 2022 में 29.5 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स जमा कराया था. उन्होंने अपनी साल भर की कमाई 486 करोड़ रुपये बताई थी.
इस तरह से होती है अक्षय कुमार की कमाई
अक्षय कुमार की कमाई का यह आंकड़ा हैरान भी नहीं करता है. वह बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं और सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से हैं. ऊपर से उनकी काबिलियत साल भर में कई फिल्में पूरी कर लेने की है. उसके अलावा अक्षय कुमार अपना प्रोडक्शन हाउस और स्पोर्ट्स टीम चलाते हैं. विभिन्न ब्रांडों के एंडोर्समेंट से भी उनकी भारी-भरकम कमाई होती है.
इससे पहले भी रहे थे सबसे बड़े टैक्सपेयर
यही कारण है कि उनकी कमाई जोरदार है और वह भारत में इंडिविजुअल इनकम टैक्स भरने के मामले में नंबर-1 हैं. अक्षय कुमार 2022 से पहले भी इनकम टैक्स देने में नंबर-1 रहे हैं. साल 2021 में यानी वित्त वर्ष 2020-21 के लिए उन्होंने 25.5 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स जमा किया था. वह उस साल भी देश के सबसे बड़े इंडिविजुअल इनकम टैक्सपेयर रहे थे. उसके लिए अक्षय कुमार को ‘सम्मान पात्र’ अवार्ड दिया गया था.
इस बार धोनी निकल सकते हैं सबसे आगे
चालू सीजन की बात करें तो चूंकि अभी टैक्स भरे ही जा रहे हैं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सबसे बड़े टैक्सपेयर के बारे में नहीं बताया है. हालांकि अभी जो आंकड़े उपलब्ध हैं, उनके हिसाब से इस साल पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बाजी मारते दिख रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 38 करोड़ रुपये का भारी-भरकम एडवांस इनकम टैक्स जमा कराया है. धोनी पिछले कई सालों से झारखंड के सबसे बड़े इनकम टैक्सपेयर बने हुए हैं. अब लगता है इस साल वह देश में भी नंबर-1 बनने वाले हैं.
इस कारण अंबानी-अडानी नहीं हैं नंबर-1
अब एक साल यह उठ सकता है कि सबसे ज्यादा टैक्स देने के मामले में अंबानी-अडानी या टाटा-बिड़ला क्यों आगे नहीं हैं? तो इसका जवाब है कि ज्यादातर कारोबारियों के पास निजी संपत्ति न होकर उनकी कंपनियों के नाम प्रॉपर्टी होती है. ऐसे में कमाई भी उनकी कंपनियों के हिस्से में जाती है, जिसके बदले में कॉरपोरेट इनकम टैक्स भरा जाता है.
ये भी पढ़ें: बहुत महंगे हैं बाहुबली प्रभास, हैदराबाद में है 80 करोड़ का बंगला, पास में कई लग्जरी कार