Cyrus Pallonji Mistry: टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस पलोनजी मिस्त्री (Cyrus Pallonji Mistry) का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. 2012 से 2016 तक टाटा समूह (Tata Group) के वे चेयरमैन पद पर रहे थे. वे टाटा समूह के चेयरमैन बनने वाले पहले और नौवरोजी सकलतवाला ( Nowroji Saklatwala) के बाद बगैर टाटा Surname के चेयरमैन बनने वाले दूसरे व्यक्ति थे. 


कौन थे साइरस पलोनजी मिस्त्री 
4 जुलाई 1968 को साइरस मिस्त्री का जन्म बॉम्बे (मुंबई) के एक पारसी परिवार हुआ था. साइरस मित्री कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की दिग्गज माने जाने वाले पलोनजी मिस्त्री और उनकी पत्नी Patsy Perin Dubash के सबसे छोटे पुत्र थे.  साइरस के माता-पिता दोनों पारसी धर्म से ताल्लुक रखते हैं और उनकी जड़ें भारत से जुड़ी थी. मिस्त्री की माँ का जन्म आयरलैंड में हुआ था, और उनके पिता ने आयरिश नागरिकता लेने का विकल्प चुना. साइरस मिस्त्री के बड़े भाई हैं जिनका नाम शापूर मिस्त्री है, वे भी आयरिश नागरिक हैं. और उसकी शादी पारसी वकील रुसी सेठना की बेटी बेहरोज सेठना से हुई है. मिस्त्री की दो बहनें भी हैं, Laila और Aloo.  लैला की शादी लंदन स्थित पोर्टफोलियो फंड मैनेजर रुस्तम जहांगीर से हुई है तो Aloo शादी रतन टाटा (Ratan Tata) के सौतेले भाई नोएल टाटा ( Noel Tata) से हुई है. नोएल टाटा टाटा समूह की ट्रेंट और टाटा इवेंस्टमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन हैं. 


टाटा समूह से क्या है कनेक्शन? 
साइरस मिस्त्री के परिवार सदियों से बिजनेस के क्षेत्र में सक्रिय रहा है. 1930 में उनके दादा शपूरजी मिस्त्री ने टाटा संस में हिस्सेदारी खरीदी. टाटा समूह में परिवार की 18.5 फीसदी हिस्सेदारी है. जो साइरस मिस्त्री के पिता के पास था. टाटा समूह में किसी एक व्यक्ति की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है. टाटा संस में 66 फीसदी टाटा के अलग अलग टैरिटेबल ट्रस्टों के पास है. 


साइरस की शिक्षा
साइरस मिस्त्री ने लंदन के इम्पिरियल कॉलेज से पढ़ाई की थी. और 1990 में लंदन यूनिवर्सिटी से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजनियरिंग की डिग्री हासिल की. बाद में उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से 1996 में एमबीए की पढ़ाई पूरी की. 


साइरस मिस्त्री का सफर
साइरस मिस्त्री 1991 में शपूरजी पलोनजी एंड कंपनी लिमिटेड (Shapoorji Pallonji Company) में डायरेक्टर पद पर नियुक्त किए गए. बाद में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी बनाए गए. उसके बाद साइरस मित्री टाटा संस और टाटा समूह के चेयरमैन बने. 2013 में दि इकोनॉमिस्ट ने उन्हें बारत और ब्रिटेन के प्रमुख उद्योगपति करार दिया था. 


2012 में बने टाटा समूह के चेयरमैन
पिता के रिटॉयर होने के बाद साइरस मिस्त्री एक सितंबर 2006 को टाटा संस के बोर्ड में शामिल हुए. वे टाटा एलेक्सी और टाटा पावर के डायरेक्टर भी रहे हैं. 2012 में उन्हें टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया. और इस नाते वे टाटा की सभी दिग्गज कंपनियों के चेयरमैन बन गए. साइरस मिस्त्री को 24 अक्टूबर 2016 को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटा दिया गया. चेयरमैन पद को लेकर  टाटा के साथ उनकी कानूनी लड़ाई चली. 


साइरस का परिवार
साइरल मिस्त्री की शादी रोहिका चागला से हुई जो वकील इकबाल चागला की बेटी हैं. टाटा के साथ कानूनी लड़ाई में इकबाल चागला ने ही रणनीति तैयार की थी. साइरस के दो बेटे हैं जिनका नाम फिरोज मिस्त्री और जहान मिस्त्री है. 


ये भी पढ़ें 


Cyrus Mistry Death: सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत, मुंबई के पालघर में हुआ हादसा


Cyrus Mistry Death : देश के चर्चित खरबपति पलोनजी शापूरजी के सबसे छोटे बेटे थे साइरस मिस्‍त्री