नई दिल्लीः आज थोक महंगाई दर में भी गिरावट आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर मिली है. मई में डब्ल्यूपीआई यानि थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 5 महीने के निचले स्तर पर आई है. मई में डब्ल्यूपीआई 2.17 फीसदी रही है जबकि वहीं अप्रैल में थोक महंगाई दर 3.85 फीसदी रही थी. इस तरह मई में थोक महंगाई दर में महीने दर महीने आधार पर करीब 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमी होना बड़ी राहत की खबर है.



मई महीने में थोक महंगाई दर दिसंबर 2016 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर रही है. दिसंबर 2016 में थोक महंगाई की दर 2.10 फीसदी रही थी. वहीं एक साल पहले मई में यह शून्य से नीचे 0.9 फीसदी पर रही थी. वहीं रिटेल महंगाई यानी खुदरा मुद्रास्फीति भी मई में कई सालों के निम्न स्तर 2.18 फीसदी पर आ चुकी है.


बेस इयर में हो चुका है बदलाव
थोक मूल्य सूचकांक के ये आंकड़े 2011-12 बेस इयर पर आधारित हैं. इन आंकड़ों को पिछले महीने ही नये बेस इयर के मुताबिक किया गया है. इससे पहले बेस इयर 2004-05 था. अर्थव्यवस्था की स्थिति को अधिक बेहतर तरीके से सामने रखने के लिये बेस इयर में बदलाव किया जाता है.


रिटेल महंगाई के बाद थोक महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत में खाद्य उत्पादों का बड़ा हाथ है. खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर अगस्त 2015 के बाद पहली बार निगेटिव रही है. महीने दर महीने आधार पर मई में कोर डब्ल्यूपीआई 2 फीसदी के मुकाबले 2.1 फीसदी रही है.


सेगमेंटवार देखें थोक महंगाई दर के आंकड़ें




  • मई में प्राइमरी ऑर्टिकल्स की थोक महंगाई दर -1.79 फीसदी रही है जो अप्रैल में 1.82 फीसदी रही थी.

  • मई में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर घटकर 2.55 फीसदी रही है जो अप्रैल में 2.66 फीसदी पर आई थी.

  • मई महीने में नान-फूड ऑर्टिकल्स की थोक महंगाई दर अप्रैल के -0.16 फीसदी के मुकाबले -0.91 फीसदी रही है जबकि

  • मई में बिजली, ईंधन की थोक महंगाई दर गिरकर 11.69 फीसदी रही है जो अप्रैल के 18.5 फीसदी से काफी कम है.


 



खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर भी घटी

  • मई में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर घटकर -2.27 फीसदी रही है जो अप्रैल में 1.16 फीसदी पर आई थी.

  • सब्जियों की थोक महंगाई दर मई में घटकर -18.51 फीसदी रही है जो अप्रैल में -7.79 फीसदी रही थी.

  • मई में चीनी की थोक महंगाई दर 12.83 फीसदी रही है जो अप्रैल में 13.22 फीसदी रही थी.

  • मई में आलू के दाम 44.36 फीसदी और प्याज के दाम 12.86 फीसदी घट गये हैं.

  • मई में अनाज कीमतों में 4.15 फीसदी इजाफा रहा है जो कि एक साल पहले मई में 6.67 फीसदी पर थी. प्रोटीन रिच

  • दालें मई में सस्ती रही और इनके दाम 19.73 फीसदी तक घटे हैं.

  • मई में अंडा, मीट और मछली के दाम में पिछले साल के मई के मुकाबले 1.02 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.


गौरतलब है कि आरबीआई नीतिगत दरों को तय करने में महंगाई के आंकड़ों को हमेशा ध्यान रखता है और इस बार थोक और रिटेल दोनों महंगाई दरों में अच्छी गिरावट से आरबीआई के ऊपर ब्याज दरें घटाने का दबाव आएगा. माना जा सकता है कि कर्ज की नीतिगत दरों में इस बार कमी हो सकती है और ऐसा हुआ तो आपके लिए सस्ते कर्ज की खबर आ सकती है.