नई दिल्लीः मार्च के महीने में थोक महंगाई दर में भी अच्छी खासी कमी देखने को मिली है. मार्च में थोक महंगाई दर गिरकर 1 फीसदी पर आ गई है जो कि पिछले महीने फरवरी में 2.26 फीसदी पर रही थी. इस तरह थोक महंगाई महीने दर महीने आधार पर 1.26 फीसदी घट गई है.


खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आने के चलते थोक महंगाई दर में गिरावट आई है. मार्च में खाद्य महंगाई दर घटकर 4.91 फीसदी पर आ गई है जबकि फरवरी में खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर 7.79 फीसदी पर रही थी.


सब्जियों-फलों की महंगाई दर में आई कमी
मार्च में सब्जियों और फलों की महंगाई दर में भी कमी देखने को मिली है और ये घटकर 11.90 फीसदी पर आ चुकी है. वहीं फरवरी में सब्जियों की महंगाई दर 29.97 फीसदी पर रही थी. इस दौरान सब्जियों में प्याज के दामों में तेजी देखने को मिली है क्योंकि मार्च में प्याज की अकेले महंगाई दर 100 फीसदी से ज्यादा रही है.


खुदरा महंगाई दर में भी आई थी कमी
दो दिन पहले खुदरा महंगाई दर के आंकड़े आए थे जिसमें उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर मार्च में घटकर 5.91 फीसदी पर आ गई थी. वहीं फरवरी में ये रिटेल महंगाई दर 6.58 फीसदी पर रही थी.


सरकार ने दिया है स्पष्टीकरण
सरकार ने आज थोक महंगाई दर के आंकड़ों के साथ कुछ स्पष्टीकरण भी दिया है और कहा है कि कोरोना वायरस के कारण जो लॉकडाउन की स्थिति है उसमें सारे आंकड़ें एकत्र करने में दिक्कत रही है तो आने वाले समय में इस थोक महंगाई दर के आंकडे़ में कुछ संशोधन देखने को मिल सकती है.


ये भी पढ़ें


नए टैक्स सिस्टम से भरना चाहते हैं इनकम टैक्स तो पहले एंप्लॉयर को देनी होगी जानकारी- CBDT