Wholesale Price Index: खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई दर में बड़ी गिरावट, फरवरी में 3.85 फीसदी रही होलसेल महंगाई
India Inflation Data: अनाज और दूध की महंगाई चिंता का कारण बना हुआ है. साथ ही इससे जुड़े प्रोडक्ट्स भी महंगे हुए हैं.
WPI Inflation Data: खुदरा महंगाई दर के बाद थोक मुल्य आधारित महंगाई दर में भी गिरावट आई है. फरवरी महीने में थोक मुल्य आधारित महंगाई दर 3.85 फीसदी रही है. जनवरी 2023 में थोक महंगाई दर 4.73 फीसदी रही थी. दिसंबर में थोक महंगाई दर का 4.95 फीसदी रहा था. वाणिज्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं. इससे पहले पहले सोमवार को सांख्यिकी मंत्रालय ने खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए थे जिसके मुताबिक फरवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.44 फीसदी रही है. जबकि जनवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.52 फीसदी रही थी.
खाद्य महंगाई में कमी, पर चावल महंगा
थोक मुल्य आधारित महंगाई दर के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी महीने में WPI फूड इंडेक्स जनवरी के 2.95 फीसदी के मुकाबले घटकर फरवरी 2023 में 2.76 फीसदी रही है. आंकड़े के मुताबिक फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर 3.81 फीसदी रही है जो जनवरी 2023 में 2.38 फीसदी रही थी. धान की महंगाई दर जनवरी में 7.18 फीसदी रही थी जो फऱवरी मे बढ़कर 8.60 फीसदी पर जा पहुंची है. गेहूं की महंगाई जनवरी के 23.63 फीसदी के मुकाबले फरवरी में 18.54 फीसदी रही है. दालों की महंगाई दर 2.59 फीसदी रही है जो जनवरी में 2.41 फीसदी थी. अनाजों की महंगाई दर फरवरी में 13.95 फीसदी रही है जो जनवरी में 15.46 फीसदी रही थी.
दूध-फल हुए महंगे
खुदरा के बाद थोक बाजार में भी दूध के दाम बढ़े हैं. जनवरी में दूध की महंगाई दर 8.96 फीसदी थी जो फरवरी में 10.33 फीसदी पर जा पहुंची है. फल महंगे हुए हैं. फलों की महंगाई दर 7.02 फीसदी रही है जो जनवरी में 4.14 फीसदी रही थी.
प्याज-आलू के दामों में भारी गिरावट
फरवरी के होलसेल प्राइस इंडेक्स डाटा के मुताबिक प्याज की महंगाई दर घटकर नेगेटिव में - 40.14 फीसदी पर जा पहुंची है जो जनवरी में - 25.20 फीसदी रही थी. आलू की महंगाई दर जनवरी में 9.78 फीसदी थी जो नेगेटिव में चली गई है और - 14.30 फीसदी रही है.
महंगे कर्ज से राहत नहीं!
आरबीआई खुदरा महंगाई दर को ब्याज दरें निर्धारित करने के लिए पैमाना मानती है. लेकिन खुदरा महंगाई दर अभी भी आरबीआई के 6 फीसदी टोलरेंस बैंड से ज्यादा 6.44 फीसदी पर बना हुआ है. जिसके बाद ब्याज दरें और बढ़ने के कयास लगाये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें