WPI: देश में जनवरी के थोक महंगाई दर (WPI Inflation) के आंकड़े आ गए हैं. जनवरी 2023 में थोक महंगाई दर घटी है और ये 4.73 फीसदी पर आ गई है. दिसंबर में थोक महंगाई दर का आंकड़ा 4.95 फीसदी रहा था. इस तरह देखा जाए तो महीने दर महीने आधार पर थोक महंगाई दर 0.2 फीसदी घटी है.


कल ही आए थे खुदरा महंगाई दर के आंकड़े


कल ही खुदरा महंगाई दर के आंकड़े आए थे और जनवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर साढ़े छह फीसदी के पार जा पहुंची है. जनवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर बड़ी उछाल के साथ 6.52 फीसदी पर जा पहुंची है. जबकि दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर 5.72 फीसदी रही थी. जनवरी 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.01 फीसदी रही थी.


क्यों आई थोक महंगाई दर में गिरावट


थोक महंगाई दर में गिरावट के पीछे मिनरल ऑयल, कैमिकल प्रोडक्ट्स और टेक्सटाइल के साथ कच्चे तेल के दाम और नैचुरल गैस के दाम नीचे आने का कारण है. 


खाद्य महंगाई दर का आंकड़ा


खाने-पीने की चीजों के दाम जनवरी में बढ़ गए हैं. जनवरी में खाद्य महंगाई दर में बढ़त देखी गई है और ये 2.95 फीसदी पर जा पहुंची है. दिसंबर 2022 में ये 0.65 फीसदी पर आई थी.


दालों और मिल्क प्रोडक्ट्स की बढ़ी महंगाई दर


खाने-पीने की अन्य वस्तुओं की महंगाई दर देखी जाए तो दालें और दूध के उत्पादों की महंगाई दर में तेजी देखी गई है. दालों की महंगाई दर में इजाफा देखा गया है और ये 15.65 फीसदी पर आ गई थी. इससे पिछले महीने यानी दिसंबर 2022 में दालों की महंगाई दर 14 फीसदी पर रही थी. दूध के प्रोडक्ट्स की महंगाई दर में भी तेजी देखी गई है और ये जनवरी 2023 में बढ़कर 8.96 फीसदी पर आ गई है. ये दिसंबर में 6.99 फीसदी पर रही थी.


आरबीआई के तय दायरे के भीतर है थोक महंगाई दर


आरबीआई ने महंगाई दर के लक्ष्य को 4-6 फीसदी के बीच रखा हुआ है और थोक महंगाई दर का आंकड़ा इस तय लक्ष्य के भीतर ही रहा है. रिजर्व बैंक के लिए ये राहत भरी खबर हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Price: आज भी सस्ता हुआ सोना, आपके शहर में गोल्ड रेट कितने घटे- जानें