Social Media VIral Post: सोशल मीडिया पर अब एक ऑमलेट पर बहस छिड़ी हुई है, जिसकी कीमत 800 रुपये है और ऊपर से इस पर 18 परसेंट जीएसटी भी लगा है. किरण राजपूत नाम के एक यूजर ने इसे शेयर किया है, जिस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. किरण के इस पोस्ट ने एक बार फिर से बड़े-बड़े होटलों व रेस्टोरेंट में खाने-पीने की चीजों पर अधिक कीमत वसूले जाने के मुद्दे को हवा दे दी है.
किरण ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ''कोई बता पाएगा क्यों एक स्टार होटल में प्लेन ऑमलेट की कीमत 800 रुपये + 18 परसेंट GST क्यों है? इसकी कीमत 25 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 96.87 परसेंट का मार्जिन है.''
पोस्ट पर आए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
शेयर करने के साथ ही यह पोस्ट फटाफट वायरल हो गया और इस बात पर गरमागरम बहस शुरू हो गई कि क्या फाइन डाइनिंग की कीमतें सही हैं या शोषणकारी? कुछ लोगों ने तर्क दिया कि लोग सिर्फ खाने के नहीं, बल्कि बढ़िया माहौल और अनुभव की भी कीमत चुका रहे हैं.
ऑमलेट के साथ ली जा रही इस चीज की भी कीमत
एक यूजर ने लिखा, ''25 रुपये का ऑमलेट जहां मिलता है वहां की फोटो भी आप नहीं खीचेंगे, ना ही अपने दोस्तों को इसके बारे में बताएंगे या FB पर पोस्ट करेंगे. 25 रुपये में ऑमलेट देने वाले के पास आपकी खातिरदारी के लिए 100 स्टाफ नहीं है या वहां खाने के बाद आप स्विमिंग पुल का भी मजा नहीं ले सकते हैं... तो मार्जिन 96 परसेंट नहीं है.''
दूसरे यूजर ने लिखा, ''आप ऑमलेट के लिए कीमत नहीं चुका रहे सर. बदले में आपको सोशल स्टेटस और शानदार एक्सपीरियंस मिल रहा है. सिर्फ ऑमलेट नहीं खरीदा जा रहा, सोशल स्टेटस की भी खरीदारी हो रही है.''
ये भी पढ़ें:
'शब्द नहीं कर सकते बयां...' इंडिगो के CEO पहुंचे महाकुंभ, कहा- जिंदगी भर याद रहेगा यह अनुभव