हर साल जनवरी में ही क्यों निकालते हैं विदेशी निवेशक पैसा, 4 साल के आंकड़े देखकर हैरान हो जाएंगे
विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकालने में लगे हैं. जनवरी में अब तक विदेशी निवेशकों यानी कि एफपीआई ने शेयर मार्केट से 22,194 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले हैं.
जनवरी का महीना शुरू होते ही विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकालना शुरू कर दिया है. सात कारोबारी दिनों में से छह में बिकवाली का सिलसिला देखने को मिला. एफपीआई स्टॉक मार्केट से तो 22 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा निकाल चुके हैं. इसके चलते शेयर मार्केट में भारी गिरावट आई है. वहीं अगर पिछले साल की बात करें, तो उस दौरान विदेशी इंवेस्टर्स ने सेकेंड्री मार्केट्स से 1.20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा निकाले थे.
2022 से शुरू हुआ ट्रेंड
साल 2022 में विदेशी निवेशक 33,303 करोड़ रुपए शेयर बाजार से निकाले थे. उसके बाद साल 2023 में 28,852 करोड़ रुपए निकाले. साल 2024 में भी यह ट्रेंड जारी रहा. इस दौरान 25,744 करोड़ रुपए शेयर बाजार से निकाले गए.
डॉलर की मजबूती बनी बड़ी वजह
अब सवाल यह आता है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह है जिसके चलते विदेशी निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालने में लगे हैं ? इसके लिए सबसे अहम फैक्टर में से एक डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा के कमजोर होने को माना जा सकता है. भारतीय मुद्रा बाजार में रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के बावजूद स्थिति नहीं सुधर रही है. आज तो भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर 86.31 पर पहुंच गया. इधर, देश के विदेशी मुद्रा भंडार में भी गिरावट जारी है. RBI की दी जानकारी के मुताबिक, 3 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.693 अरब अमेरिकी डॉलर घटकर 634.585 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है.
ये भी हैं FPI बिकवाली के लिए जिम्मेदार
मार्केट के जानकारों का मानना है कि इसके लिए कई और भी चीजें जिम्मेदार हैं जैसे कि बढ़ती महंगाई, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में टैरिफ लगने की संभावना, जीडीपी की सुस्त रफ्तार, ब्याज दरों में कटौती. इसी के साथ डॉलर इंडेक्स में लगातार तेजी भी एफपीआई की लगातार बिकवाली की एक बड़ी वजह है, जो इस समय 109 से ऊपर है. इसी के साथ अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल के साथ-साथ शेयर मार्केट के हाई वैल्यूएशन की वजह से भी बिकवाली हो रही है.
ये भी पढ़ें:
महाकुंभ से आस्था ही नहीं अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी, 4 लाख करोड़ खर्च करने को तैयार हैं श्रद्धालु
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)