देश के अच्छे अस्पतालों में इलाज लगातार महंगा होता जा रहा है. हर व्यक्ति के लिए महंगा इलाज करा पाना संभव नहीं है. ऐसे में बहुत से लोग हेल्थ इंश्योरेंस कराना चाहते हैं. दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी के कारण भी लोग हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में विचार करने लगे हैं.
क्यों महत्वपूर्ण है हेल्थ इंश्योरेंस
हेल्थ इंश्योरेंस हर उम्र के व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है. बदलती जीवन शैली से लोगों को किसी भी उम्र में बीमारी हो सकती है. ऐसे में बीमारी और उम्र को आपस में एक साथ नहीं जोड़ा जा सकता है. इसके साथ ही महंगाई तेजी से बढ़ रही है और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज बेहद महंगा हो गया है.
सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज समय पर मिल पाना बड़ी चुनौती है. ऐसे में आम आदमी के लिए इलाज पर लाखों रुपए खर्च करना संभव नहीं है. ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस बड़े काम का साबित हो सकता है. कुछ हजार रुपए महीने के हिसाब से पैसे जमा करके आप हेल्थ इंश्योरेंस करा सकते हैं. इससे आपको कई लाख रुपए तक के इलाज की गारंटी मिल सकती है.
हेल्थ इंश्योरेंस के कई फायदे
हेल्थ इंश्योरेंस होने के एक निश्चित राशि तक के इलाज का खर्च बीमा कंपनी देती है और इलाज के दौरान आपको पैसों की टेंशन नहीं लेनी पड़ती. इंश्योरेंस कंपनियों का कई अच्छे अस्पतालों के साथ टाई-अप होता है और आप उन अस्पतालों जाकर अपने दस्तावेज दिखा एक निश्चित राशि तक इलाज करा सकते हैं. इसके साथ ही कई कंपनियां पॉलिसी में हेल्थ चेकअप को शामिल करने का विकल्प भी देती हैं. प्रीमियम में थोड़ी राशि बढ़ाकर इन सुविधाओं का आप लाभ ले सकते हैं.
इसके साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस कराने पर टैक्स में छूट भी मिलती है और आप इसका फायदा ले सकते हैं. आयकर भुगतान अधिनियम के सेक्शन 80डी के तहत हेल्थ इंश्योरेंस पर लोगों को एक निश्चित राशि तक छूट दी जाती है.
यह भी पढ़ें
Coronavirus: विटामिन सी और जिंक का इस्तेमाल क्या लक्षणों पर डालता है असर? जानिए रिसर्च के नतीजे
कोविड-19 टीकाकरण: लाभार्थियों को दूसरी डोज लगना शुरू, टीकाकरण अभियान में तेजी की उम्मीद