जानिए, किस वजह से जरूरी है हेल्थ इंश्योरेंस
अक्सर देखने को मिलता है लोग सेविंग और लोन पर तो ध्यान देते हैं. लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस को इतना महत्व नहीं देते हैं. जो बेहद महत्वपूर्ण होता है.
नई दिल्ली: स्वास्थ्य ठीक रहता है तो व्यक्ति जीवन में कुछ भी कार्य सकता है लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल में व्यक्ति अपने लिए टाइम नहीं निकाल पाता है. जिस कारण बीमारियां शरीर को घेर लेती हैं. अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो आपको बाहर के खाने से परहेज करना चाहिए साथ ही रोजाना व्यायाम करना चाहिए और बुरी आदतों को बाय-बाय कर देना चाहिए. आजकल की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हेल्थ पॉलिसी होना जरूरी है. इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रही है. ऐसे में हेल्थ पॉलिसी लेना और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है.
अक्सर देखने को मिलता है लोग Tax Planning करते वक्त हेल्थ इंश्योरेंस के महत्व को कम करके आंकने लगते हैं. अधिकतर लोग यही मान कर चलते हैं कि कंपनी ने Health policy दी है उसमें हेल्थ कवर हो जाएगा. लेकिन ऐसा सोचना ठीक नहीं है. क्योंकि उसकी अपनी सीमाएं होती हैं. पर्सनल हेल्थ पॉलिसी या फैमली फ्लोटर प्लान होना आवश्यक है. हेल्थ इंश्योरेंस मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति पड़ने पर आपको और आपके परिवार के लिए पूरा कवरेज मुहैया कराते हैं.
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की वजह से आपको टैक्स में भी फायदा मिलता है. इस समय काफी कंपनी हेल्थ पॉलिसी करती हैं. तो आपको इसे लेने पर एक बार विचार जरूर करना चाहिए. कोई भी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी कम से 5 लाख रुपये से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें:
जानिए, Coronavirus के डर से लोग दुनिया भर में क्यों खरीद रहे टॉयलेट पेपर