Bajaj Finance Share Crash: मल्टीबैगर स्टॉक बजाज फाइनैंस एक ही दिन में 500 रुपये गिरा, निवेशकों को हुआ 30,000 करोड़ रुपये का नुकसान!
Bajaj Finance Crash: बजाज फाइनैंस के शेयर में बड़ी गिरावट के चलते उसके निवेशकों को 30,000 करोड़ रुपये के करीब नुकसान हुआ है.
Bajaj Finance Share Crash: बीते एक दशक में भारतीय शेयर बाजार के सबसे बड़े मल्टीबैगर स्टॉक बजाज फाइनैंस का शेयर में गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में औंधे मुंह जा गिरा है. एक ही दिन में बजाज फाइनैंस के शेयर में 8 फीसदी के करीब यानि 500 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ गई. पर सवाल उठता है कि रातों रात ऐसा क्या हुआ कि गुरुवार को बाजार के खुलते ही सेंसेक्स -निफ्टी में शामिल इस स्टॉक में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है.
30,000 करोड़ रुपये का नुकसान!
बुधवार 4 जनवरी 2022 को बजाज फाइनैंस का शेयर 6571 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन गुरुवार को बाजार के खुलने के बाद बीएसई के डाटा के मुताबिक शेयर 6032 रुपये के लेवल तक नीचे जा लुढ़का. एक दिन में बजाज फाइनैंस के निवेशकों को 30,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. शेयर के स्टॉक एक्सचेंज पर क्रैश होने के बाद बजाज फाइनैंस का मार्केट कैप घटकर 3.68 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है.
क्यों हुआ शेयर क्रैश !
बजाज फाइनैंस ने अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए जो एसेट अंडर मैनेजमेंट का आंकड़ा जारी किया है वो बाजार के अनुमान से कम रहा है जिसके चलते निवेशकों में निराशा फैल गई और शेयर की जबरदस्त पिटाई हुई है. स्टॉक एक्सचेंज के साथ साझा किए गए जानकारी के मुताबिक बजाज फाइनैंस ने बताया कि 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट साल दर साल 27 फीसदी के दर से बढ़ा है और से 2,30,850 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष में समान तिमाही में एसेट अंडर मैनेजमेंट 1,81,250 करोड़ रुपये रहा है. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले एसेट अंडर मैनेजमेंट में 12,500 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. बाजार तीसरी तिमाही में फेस्टिव सीजन होने के चलते बेहतर आंकड़ों के उम्मीद में था. इस तिमाही में 31 लाख नए कस्टमर जुड़े हैं जो उम्मीद से कम थे. कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों के दम पर ही आगे बढ़ रही है.
बाजार का है सबसे बड़ा मल्टीबैगर स्टाक
बजाज फाइनैंस के शेयर में गुरुवार को बड़ी गिरावट आई है लेकिन आपको बता दें ये शेयर निवेशकों का पंसदीदा स्टॉक रहा है. जो निवेशित हैं उनका तो पसंदीदा स्टॉक है ही जो खरीदने में पीछे रह गए वो भी इसके चाल को देखकर हैरान रहते हैं. आपको ये जानकार हैरानी होगी कि आज से दो दशक पहले जनवरी 2003 में ये शेयर 5 रुपये प्रति शेयर से भी कम भाव पर ट्रेड कर रहा था. एक दशक पहले यानि जनवरी 2013 में ये शेयर 134 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कोरोना महामारी के पहले लहर के दौरान जब शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी तब ये शेयर 1800 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. 2022 में इस शेयर ने 8045 रुपये के रिकॉर्ड हाई को भी छूआ है. और अब से 6075 रुपये के कारोबार कर रहा है.
20 सालों में 1214 गुना भागा शेयर
बजाज फाइनैंस के शेयर ने 20 साल में निवेशकों को 1,21,400 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. यानि दो दशक में ये शेयर 1214 गुना हो चुका है. बीते एक दशक में शेयर ने अपने निवेशकों को 4400 फीसदी का रिटर्न दिया है. और कोरोना महामारी के समय के निचले लेवल से शेयर ने 237 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है.
यह भी पढ़ें