Pakistan Islamic Index: पाकिस्तान के शेयर बाजार (Pakistan Stock Exchange) में कई ऐसे इंडेक्स हैं जिन्हें इस्लामिक इंडेक्स (Islamic Index) के तौर पर जाना जाता है. इसमें केएमआई 30 इंडेक्स (KMI 30 Index), माहाना इस्लामिक इंडेक्स (Mahaana Islamic Index) या एमआईआई 30 (MII30) और माहाना इस्लामिक इंडेक्स एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (MIIETF) शामिल है.
क्या होता है इस्लामिक इंडेक्स?
इस्लामिक इंडेक्स मुस्लिम (Muslim) धर्म से आने वाले निवेशकों को उनके आर्थिक लक्ष्यों (Economic Goals) और धार्मिक मान्यताओं (Religious Beliefs) के बीच सामंजस्य स्थापित करने में मदद करता है और इसके लिए वैल्यू सिस्टम तैयार करता है. कोई भी कंपनी अपनी फाइनेंसिंग जरूरतों को इक्विटी (Equity) के रास्ते या कर्ज (Debt) लेकर पूरा करती है. ज्यादा कर्ज फाइनेंशियल क्राइसिस (Financial Crisis) की प्रमुख वजह मानी जाती है. कर्ज किसी भी देश के फाइनेंशियल सेक्टर (Financial Sector) की सबसे कमजोर कड़ी होती है.
ऐसे में इस्लामिक इंडेक्स (Islamic Index) कंवेशनल इंडेक्स (Conventional Index) के मुकाबले इसलिए बेहतर होता है क्योंकि इसमें सभी कंपनियों पर कर्ज का बोझ बेहद कम होता है. ऐसे में मुस्लिम धर्म से आने वाले निवेशकों का समूह शरिया (Shariah) अनुरूप स्टॉक में अगर निवेश करते हैं तो इसका अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ता है और कर्ज पर अर्थव्यवस्था की निर्भरता को भी कम करने में मदद मिलती है.
क्यों करते हैं शरिया स्टॉक्स में निवेश?
मुस्लिम निवेशक शरिया को मानने वाले ही कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करते हैं तो इससे कंपनियां भी शरीयत को मानती हैं और उसके अनुरूप कर्ज के बोझ को कम रखती हैं और नगदी के स्तर को बनाए रखती हैं. साथ ही ये कंपनियां ब्याज आधारित निवेश या आय नहीं रखती हैं जिससे शरिया को मानने वाले स्टॉक्स की सूची में वे बने रहे.
पाकिस्तान एक्सचेंज में 3 इस्लामिक इंडेक्स
पाकिस्तानी स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेड होने वाले KMI 30 इंडेक्स में वे 30 कंपनियां शामिल हैं जो इस्लामिक शरिया क्राइटेरिया को मानती हैं. इस इंडेक्स का केलकुलेशन फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाईजेशन के आधार पर किया जाता है और हर छह महीने में इंडेक्स में शामिल स्टॉक्स की समीक्षा की जाती है. माहाना इस्लामिक इंडेक्स (MII30) में केएमआई के सभी शेयरों के इंडेक्स में टॉप 30 शरिया को मानने वाली कंपनियों को शामिल किया गया है. इस इंडेक्स में शामिल करने के लिए कंपनियों के फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन और पिछले 12 महीने के औसत डेली ट्रेड वैल्यू को देखा जाता है और हर तीन महीने पर इंडेक्स को रिव्यू किया जाता है. माहाना इस्लामिक इंडेक्स एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ओपन एंडेड एक्सचेंज फंड है जो माहाना इस्लामिक इंडेक्स को ट्रैक करता है.
ये भी पढ़ें