अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर इधर कुछ दिनों से शेयर बाजार में फोकस में है. महज एक सप्ताह पहले तक जो शेयर लगातार लुढ़कते जा रहा था, उसने एक दम से चाल बदल ली है और सिर्फ एक सप्ताह के भीतर भाव में 45 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.


आज भी भाव में ढाई पर्सेंट की तेजी


रिलायंस पावर का शेयर आज शुक्रवार को दोपहर के कारोबार में करीब ढाई फीसदी की बढ़त लेकर 31.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले गुरुवार को तो रिलायंस पावर के शेयर पर अपर सर्किट लग गया था और वह शुरुआती कारोबार में ही 5 फीसदी उछल गया था. बीते 5 सेशन के हिसाब से यह शेयर अभी लगभग 23 फीसदी के फायदे में ट्रेड कर रहा है.


निचले स्तर से इतना चढ़ा है शेयर


भाव में तेजी का दौर शुरू होने से पहले रिलायंस पावर का शेयर 5 जून को 23.50 रुपये के निचले स्तर तक गिर गया था. उसके बाद से हर रोज रिलायंस पावर का शेयर चढ़ते चला जा रहा है. इस सप्ताह की रैली में शेयर 34.45 रुपये के 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर तक पहुंचा है. इस तरह लगभग एक सप्ताह में शेयर का भाव 46.60 फीसदी तक ऊपर चढ़ा है.


कंपनी ने चुका दिया इतना कर्ज


अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर में आई रैली की सबसे बड़ी वजह कर्ज में तेजी से कमी आना है. रिलायंस पावर तेजी से अपने बकाए कर्ज को चुका रही है और डेट फ्री कंपनी बनने की राह पर है. कंपनी के ऊपर बैंकों का लगभग 800 करोड़ रुपये का बकाया था. कंपनी उसका पुनर्भुगतान कर चुकी है. इस तरह कंपनी स्टैंडअलोन आधार पर डेट-फ्री बन चुकी हैं.


मोदी सरकार की वापसी से सपोर्ट


शेयरों के भाव को केंद्र सरकार की नीतियों से भी सपोर्ट मिल रहा है. केंद्र सरकार एनर्जी सेक्टर पर खास ध्यान दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र में भाजपा गठबंधन की सरकार लौटने से एनर्जी पर फोकस बने रहने की उम्मीद है. इससे एनर्जी व पावर सेक्टर के शेयरों को फायदा हो रहा है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: अमेरिका से आ गया इशारा! जल्द कम होने वाली है आपके लोन की ईएमआई