एक्सप्लोरर
Advertisement
EPF खाताधारक के लिए क्यों जरूरी है UAN नंबर, अगर भूल जाएं तो इन तरीकों से कर सकते हैं पता
UAN नंबर अगर आप भूल जाते हैं या आपसे खो जाता है तो घबराने की जरुरत नहीं है. इसे फिर से पाया जा सकता है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) सब्सक्राइबर्स/मेंबर इंप्लॉइज को एक यूनिर्वसल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करता है. UAN एक 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है. यह एक स्थाई नंबर होता है. UAN एक सदस्य के पूरे जीवनकाल तक वैध होता है.
UAN अगर आप भूल जाते हैं या आपसे खो जाता है तो घबराने की जरुरत नहीं है. इसे फिर से पाया जा सकता है. इसे फिर से पाने के तीन तरीके हैं - ऑनलाइन तरीका, मिस्ड कॉल से या फिर SMS.
इन बातों का रखें ध्यान
- UAN जानने के लिए EPF खाताधारक का मोबाइल नंबर EPFO के साथ रजिस्टर होना चाहिए.
- UAN नंबर के साथ बैंक खाता नंबर/आधार/पैन में से कोई एक KYC पूरी होनी चाहिए.
मिस कॉल
- EPF खाताधारक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल देनी होगी.
- मिस्ड कॉल देने के कुछ ही सेकेंड्स में EPFO एक मैसेज आपको भेजेगा.
- इस मैसेजे में- मेंबर इंप्लॉई का UAN, EPF खाताधारक का नाम, जन्मतिथि, आधार संख्या, अकाउंट में आखिरी कॉन्ट्रीब्यूशन और कुल प्रोविडेंट फंड बैलेंस की डिटेल होगी.
SMS के जरिए
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर भेज दें.
- हिंदी में SMS मंगवाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर भेजें.
- मैसेज भेजने के कुछ ही सेकेंड्स में EPFO से मैसेज आपको मिलेगा जिसमें UAN समेत अन्य जानकारियां होंगी.
ऑनलाइन
- https://www.epfindia.gov.in/site_en/For_Employees.php पर जाएं.
- इसके बाद सर्विसेज सेक्शन में जाएं और Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद नया पेज खुलगेा. खुले पेज में राइट साइड में इंपोर्टेंट लिंक्स सेक्शन में ‘नो योर UAN’ पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा डालना होगा और ‘रिक्वेस्ट ओटीपी’ पर क्लिक करना होगा.
- ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालें और एक बार फिर कैप्चा एंटर कर सबमिट करें.
- इसके बाद नया पेज खुलेगा, इसमें PF खाता धारक को कुछ जानकारियां डालनी होंगी. जैसे की- नाम, जन्मतिथि और आधार या पैन या मेंबर ID/PF खाता संख्या. फिर कैप्चा डालकर ‘शो माई UAN’ पर क्लिक करें
- आपका UAN आपको मिल जाएगा.
क्यों जरूरी है UAN
- UAN के इस्तेमाल से मेंबर इंप्लॉइज अपने EPF खाते को ट्रैक कर सकते हैं.
- इसकी मदद से ऑनलाइन अपनी पासबुक देख सकते हैं.
- अगर आपके एक से ज्यादा PF अकाउंट्स हैं तो UAN का इस्तेमाल करके एक जगह अपने सभी PF अकाउंट्स की डिटेल्स देखी जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें:
ममता बनर्जी की सरकार विधानसभा में कल राज्य विधान परिषद बनाने का प्रस्ताव पेश करेगी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion